13 किलोमीटर साइकिल चलाकर बिजली बिल भरने पहुंचा 90 साल का बुजुर्ग, तिलक लगाकर किया गया सम्मान

राज्यों से खबर

दमोह: दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक में रहने वाले 90 साल के बुजुर्ग हर महीने अपना बिजली का बिल भरने 13 किमी दूर से आते हैं। गांव में संसाधन का अभाव है, इसलिए वह साइकिल से आते हैं। बुधवार को भी वह जब अपना बिजली बिल भरने तेंदूखेड़ा बिजली कार्यालय पहुंचे तो तेंदूखेड़ा जेई रोहित जैन की नजर पड़ गई। उन्होंने बुजुर्ग को ऑफिस बुलाकर पानी पिलाया और तिलक लगाकर सम्मान किया। यह सम्मान पाकर बुजुर्ग भी काफी खुश हुए, क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि बीस साल से जिस बिजली बिल को वह इतनी इमानदारी से भरते आ रहे हैं, उसके लिए भी कोई सम्मान कर सकता है। बुजुर्ग ग्राम बहेरिया के निवासी हैं और बहेरिया तेंदूखेड़ा से 13 किलोमीटर दूर है।

संसाधन का अभाव…

बुजुर्ग व्यक्ति का नाम गजराज यादव है। वह हर महीने बिजली उपयोग करने के बाद अपने बिल का भुगतान करने तेंदूखेड़ा साइकिल से आते हैं। क्योंकि उनके गांव में वाहनों का अभाव है। इसलिए 90 साल की उम्र में भी बुजुर्ग साइकिल से बिजली बिल भरने आते हैं। यह देखकर बिजली विभाग के कर्मचारी भी बुजुर्ग की काफी सराहना करते हैं। इस बार उन्होंने इसकी जानकारी विभाग के अधिकारी को दी और उन्होंने बुजुर्ग का सम्मान किया। क्योंकि बुजुर्ग अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह समझते हैं।

उपयोग करें तो भुगतान भी जरूरी…

गजराज यादव ने बताया, उनके भरण-पोषण का एक मात्र साधन खेती है, जो दो एकड़ है। उसी में अपना और परिवार का भरण-पोषण करते हैं। लेकिन वह अपनी जिम्मेदारियों को भी समझते हैं। गजराज यादव ने बताया कि वह बिजली का उपयोग करते हैं, इसलिए हर महीने बिल जमा करना भी जरूरी है। वह पिछले बीस साल से साइकिल से बिजली बिल जमा करने आते हैं। उन्होंने दूसरों से भी समय पर बिजली बिल जमा करने की अपील की है।

जेई ने क्या बताया…

तेंदूखेड़ा जेई रोहित जैन ने बताया कि जो सक्षम लोग हैं उनसे बकाया बिल भरने के लिए कई बार अपील करनी पड़ती है। इसके बाद भी वह बिल जमा नहीं करते। लेकिन गजराज यादव ऐसे व्यक्ति हैं, जो हमेशा बिल समय पर भरते हैं। गर्मी हो या ठंड किसी महीने का बिल उनका बकाया नहीं रहता। सबसे बड़ी बात ये है कि गजराज यादव 90 साल के हैं और गांव में वाहन का अभाव होने के बाद भी वह साइकिल से बिल भरने तेंदूखेड़ा तक आते हैं। इस महीने उनका बिल 135 रुपये आया था, जो उन्होंने जमा किया। उनका एक अच्छे उपभोक्ता के रूप में सम्मान किया गया। लोगों को उनसे सीख लेनी चाहिए। साथ ही बिजली के महत्व को समझते हुए समय पर भुगतान करना चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *