अल्मोड़ा: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत अपने अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों में रहते हैं. उनका विरोध और प्रदर्शन करने का तरीका भी अलग होता है. ऐसा ही एक अनोखा धरना उनका आज देखने को मिला है. जहां हरदा रामनगर-अल्मोड़ा मार्ग पर बने गड्ढे के पास धरने पर बैठ गए और सरकार को जमकर घेरा. वहीं, हरीश रावत काफल खाते भी दिखे.
ये #रामनगर को रानीखेत और अल्मोड़ा से जोड़ने वाली सड़क है! और जो उत्तराखंड की सबसे पुरानी सड़कों में से एक है।
यह तीसरी बार आज इस सड़क मार्ग में गड्ढों के पास बैठ करके मैं वीडियो साझा कर रहा हूं। मुझे बहुत दु:ख के साथ यह करना पड़ रहा है।
1/2 pic.twitter.com/5BmhDjY51A— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) April 10, 2023
दरअसल, कांग्रेस नेता हरीश रावत अपने गांव मोहनरी दौरे पर हैं. इसी कड़ी में वे रामनगर-अल्मोड़ा से गुजरे तो उन्हें सड़कों पर गड्ढे नजर आए. जिसे देख हरदा बीच सड़क पर ही गड्ढे के पास धरने पर बैठ गए. उन्होंने इस सड़क के बहाने सरकार पर निशाना भी साधा. वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत काफल खाते भी दिखाई दिए. उनका कहना है कि अभी काफी तैयार नहीं हुए हैं. जल्द ही वो खाने भी आएंगे. इसके अलावा उन्होंने किल्मोड़ा के जूस के फायदे भी गिनाए. उन्होंने कहना है कि यदि किल्मोड़ा का जूस 1 महीने तक किसी को पीने को मिल जाए तो सिरोसिस बीमारी का सबसे बड़ा इलाज है.