सड़क पर गड्ढा देखा और धरने पर बैठ गए हरीश रावत…VIDEO

खबर उत्तराखंड

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत अपने अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों में रहते हैं. उनका विरोध और प्रदर्शन करने का तरीका भी अलग होता है. ऐसा ही एक अनोखा धरना उनका आज देखने को मिला है. जहां हरदा रामनगर-अल्मोड़ा मार्ग पर बने गड्ढे के पास धरने पर बैठ गए और सरकार को जमकर घेरा. वहीं, हरीश रावत काफल खाते भी दिखे.

दरअसल, कांग्रेस नेता हरीश रावत अपने गांव मोहनरी दौरे पर हैं. इसी कड़ी में वे रामनगर-अल्मोड़ा से गुजरे तो उन्हें सड़कों पर गड्ढे नजर आए. जिसे देख हरदा बीच सड़क पर ही गड्ढे के पास धरने पर बैठ गए. उन्होंने इस सड़क के बहाने सरकार पर निशाना भी साधा. वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत काफल खाते भी दिखाई दिए. उनका कहना है कि अभी काफी तैयार नहीं हुए हैं. जल्द ही वो खाने भी आएंगे. इसके अलावा उन्होंने किल्मोड़ा के जूस के फायदे भी गिनाए. उन्होंने कहना है कि यदि किल्मोड़ा का जूस 1 महीने तक किसी को पीने को मिल जाए तो सिरोसिस बीमारी का सबसे बड़ा इलाज है.

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *