देहरादून: उत्तराखंड में आबकारी विभाग के कई कहानियों में एक नई कहानी यह भी है कि राज्य के कई दुकानदारों के शराब की आपूर्ति विभाग ने रोक दी है । कारण जानने पर आला अफसर बता रहे हैं कि तकनीकी खामियों की वजह से इस आपूर्ति को रोक दी गई है इस आपूर्ति बाधित होने के कारण राज्य के राजस्व को तो फर्क पड़ेगा ही प्रदेश मे शराब के शौकीन लोगों को भी उनका ब्रांड नहीं मिल पाएगा ।। देहरादून राज्य की नई आबकारी नीति के तहत शराब ठेका रिन्यू करा चुके करीब 256 शराब ठेकों की एकाएक आपूर्ति जिसे विभाग की भाषा में निकासी भी कहते है रोक दी गई है।इससे शराब ठेका संचालक जहा परेशान है वही ग्राहकों को भी मनचाहे ब्रांड नही उपलब्ध हो पा रहे है।
इस मामले पर संयुक्त आबकारी आयुक्त बीएस चौहान ने बताया है की आपूर्ति रोक दिए जाने जैसी बात गलत है आईटी सॉफ्टवेयर में आई दिक्कत के कारण ऐसा हो रहा है कमी को ठीक कराया जा रहा है जल्द आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी साथ ही मुख्यालय स्तर पर आईटी का काम और बेहतर हो इसके लिए प्रपोजल भी भेजा गया है। संयुक्त आबकारी आयुक्त साहब की बात अगर सही है तो दुकानदारों को जो इन दिनों में नुकसान होगा उसकी भरपाई कौन करेगा यह बड़ा सवाल है?