शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में एक अजब मामला समाने आया है। यहां चोर पकड़ने वाले के घर पर ही चोरी हो गई है। तीन दिन पहले पुलिस की वर्दी पहने चोरों ने कोतवाली परिसर से ब्रेजा कार उड़ा ली। मजेदार बात ये है कि इस घटना की पुलिस को भनक तक नहीं लगी। यहां तक की कोतवाली का सीसीटीवी कैमरा भी बंद मिला। इस मामले में कोतवाली के हड मोहर्रिर ने मंगलावार को अज्ञात चोरों के खिलाम मामला दर्ज कराया। बताया जा रहै कि चोर पानीपत की तरफ भागें है। जिसकी फूटेज पानीपत मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा की सीसीटीवी में कैद हो गई है।
शामली कोतवाली पुलिस की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। हाल ही में आईजीआरएस पोर्टल संर्दभ से संबंधित शिकायतों के निस्तारण में पुलिस फिसड्डी निकली वहीं अब कोतवाली परिसर में लावारिस हालत में खड़ी ब्रेजा कार को जब्त करने के बाद पुलिस की वर्दी पहने चोर लेकर भाग निकले। इस घटना के बाद कोतवाली परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्रभारी निरीक्षक नेमचंद के निदेश पर हेड मोहर्रि ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोतवाली का सीसीटीवी कैमरा भी बंद था। लेकिन चोर कार को लेकर पानीपत की तरफ भागे हैं। जहां टोल प्लाजा की सीसीटीवी में कार कैद हुई है।
इस मामले में एसपी अभिषेक ने कहा कि ब्रेजा लावारिश हालात में मिली थी। संभवतः जिसके पास चाभी होगी वही इस घटना को अंजाम दे सकता है। इसकी जांच कराई गई है। प्रथम दृष्टया में हेड मोहर्रिर और पहरेदार की लापरवाही सामने आई है। आचार संहिता लागू होने की वजह से दोनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है।