न्यूज़ डेस्क: एक रहस्यमयी सोशल मीडिया यूजर, जो खुद को “साल 2671 से समय यात्री” होने का दावा करता है, ने एक चेतावनी जारी की है. शख्स का दावा है कि अगले महीने एक आपदा आएगी. इतना ही नहीं, उसने और भी बहुत कुछ बताया है. Eno Alaric ने @theradianttimetraveller नाम से टिकटॉक अकाउंट पर चेतावनी जारी की तो उनके फॉलोअर्स की संख्या 26,000 से अधिक हो गई.
‘जिसे लगता है मैं नकली समय यात्री हूं वो…‘
बता दें कि इस शख्स ने पहले पृथ्वी के साथ ट्विन प्लैनेट्स, एलियन विजिट और यहां तक कि अन्य डायमेंशंस के लिए खुलने वाले पोर्टलों के बारे में भी चेतावनी दी थी. लेकिन अब उसने और डरावना दावा किया है. वीडियो में Eno ने लिखा- “ध्यान दें! आप में से कई लोग सोचते हैं कि मैं एक नकली समय यात्री हूं, ये 2023 के हर महीने में आने वाली प्रमुख घटनाएं हैं.”
‘जिसे लगता है मैं नकली समय यात्री हूं वो…‘
बता दें कि इस शख्स ने पहले पृथ्वी के साथ ट्विन प्लैनेट्स, एलियन विजिट और यहां तक कि अन्य डायमेंशंस के लिए खुलने वाले पोर्टलों के बारे में भी चेतावनी दी थी. लेकिन अब उसने और डरावना दावा किया है. वीडियो में Eno ने लिखा- “ध्यान दें! आप में से कई लोग सोचते हैं कि मैं एक नकली समय यात्री हूं, ये 2023 के हर महीने में आने वाली प्रमुख घटनाएं हैं.”
‘आएगा 228 मीटर ऊंचा सुनामी‘
डेली स्टार की खबर के अनुसार, उसने कहा-
.”15 मई- एक 750 फीट (228 मीटर) ऊंचा सुनामी यूएस वेस्ट कोस्ट, मुख्य रूप से सैन फ्रांसिस्को से टकराएगा. इसमें करोड़ों का नुकसान होगा और हजारों लोग मारे जाएंगे.”.
”30 मई- 150 से अधिक यूएफओ देखे जाएंगे, सभी दूसरे ग्रह से होंगे जो धरती पर हमले की तैयारी कर रहे हैं.”
.”12 जून- कैलिफोर्निया के सैन एंड्रियास में 9.5 तीव्रता के भूकंप से 5 मील गहरी और 1 मील चौड़ी खाई बन जाएगी. इससे टाइटेनोबोआ सहित कई प्रकार के विलुप्त जानवर सामने आएंगे. इसमें 75 फीट लंबा एक सांप भी हो सकता है..”
.”14 जून- 12 लोग टेलीपैथी और टेलीपोर्टेशन सहित सूर्य की अत्यधिक ऊर्जा से महाशक्तियां प्राप्त करेंगे..”
.”18 जून- गलती से बने वर्महोल में जाने के चलते 7 लोग आसमान से गिरेंगे..”
कई लोग बता रहे फर्जी
टिकटॉक के यूजर्स इस कथित टाइम ट्रैवलर के वीडियो को लेकर दो धड़ों में बंट गए हैं. कुछ को इस भरोसा हो रहा है तो कुछ इसे फर्जी बता रहे हैं. एक ने लिखा- “शेयर करने के लिए धन्यवाद. मुझे विश्वास है कि आप दोस्त हैं.” एक अन्य ने कमेंट किया “हद है इस आदमी की और उन लोगों की जो इस पर विश्वास कर रहे हैं.”