बलिया: बलिया के सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में एक कार्यक्रम के दौरान गांव के एक युवक ने डांस कर रही महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। डांसर ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने उसे खींचकर एक तमाचा मार दिया। इसके जवाब में डांसर ने भी उसे चांटा मार दिया। इस पूरे घटना का वीडियो कार्यक्रम में मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और इस सोशल मीडिया पर डाल दिया। फिलहाल ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कार्यक्रम में डांस कर रही नर्तकी को थपड़ जड़कर पिटाई वीडियो हुआ वायरल के बाद मचा हड़कम्प।
बलिया के सहतवार थान क्षेत्र के चांदपुर गांव का बताया जा रहा है । वही डांस कर रही नर्तकी के साथ मारपीट, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/edb5a7KOST— Imran@indiatv (@imranindiatv) April 29, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कार्यक्रम में डीजे पर एक युवती डांस कर रही है। उसके साथ एक युवक भी नाच रहा है। थोड़ी देर बाद युवक डांसर के साथ छेड़खानी करने लगता है जिसका वह विरोध करती है। विरोध करने पर युवक को इतना गुस्सा आ जाता है कि वह डांसर को खींच कर एक तमाचा मार देता है जिसके जवाब में डांसर भी उसे थप्पड़ मारती है। युवक के थप्पड़ मारने के बाद माहौल गरमा जाता है। वहां पर मौजूद लोग तुरंत बीचबचाव करने के लिए आ जाते हैं। लोगों ने बमुश्किल बीच बचाव कराया।