देहरादून: भाजपा ने कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल पर हुए हमले की कड़े शब्दों मे निंदा की और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि जिस तरह से कैबिनेट मंत्री और युवक के बीच विवाद ने तूल पकड़ा और नौबत हाथापाई तक पहुंची यह दुखद है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री पर हुए हमले को लेकर कड़ी कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी। ऐसी घटनाओं से अच्छा संदेश नही जाता है। भट्ट ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र मे सभी से संयमित आचार और व्यवहार की अपेक्षा की जाती है।
क्या था मामला
दरअसल, पूरा मामला ऋषिकेश में नेशनल हाईवे का है. जहां शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भरत मंदिर की तरफ किसी कार्यक्रम में जा रहे थे. जहां भारद्वाज अस्पताल के पास जाम लगा था. आरोप है कि एक युवक ने सरकारी वाहन रोक कर प्रेमचंद अग्रवाल से गाली गलौज और हाथापाई की. प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार इस घटनाक्रम में उनके कपड़े भी फट गए. इसी बीच खुद प्रेमचंद अग्रवाल और उनके सुरक्षाकर्मी ने युवक की भी पिटाई कर दी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर प्रेम चंद अग्रवाल के साथ हाथपाई ! pic.twitter.com/jSPXIjT22I
— Tariq Ansari (@tariqansari007) May 2, 2023