बिहार पुलिस ने 6 महीने पहले कर दिया था मृत घोषित, अब ‘मृत’ शख्स ने CM और DGP को लिखा पत्र, कहा – ‘मैं अभी जिंदा हूं, पत्नी के साथ रह रहा हूं’, 

राज्यों से खबर

पटना : बिहार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिहार पुलिस ने छह महीने पहले एक शख्स को मृत घोषित कर दिया था, लेकिन अब उसी शख्स ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी और देवरिया पुलिस थाने को एक पत्र लिखा है। पत्र में शख्स ने लिखा, ‘ वह जीवित है और अपनी पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रह रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखने वाले ‘मृत’ व्यक्ति की पहचान सोनू कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है। बिहार पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक, 30 वर्षीय युवक करीब 6 महीने पहले देवरिया गांव से लापता हो गया था।

सोनू के परिजनों ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

सोनू के परिजनों ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई उसके मुताबिक, ‘सोनू पटना में कुछ सामान खरीदने गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। दो दिन बाद पुलिस ने देवरिया क्षेत्र से एक व्यक्ति का शव बरामद किया और शिनाख्त के लिए परिवार को बुलाया। IANS की रिपोर्ट के अनुसार, सोनू कुमार श्रीवास्तव के पिता और परिवार के सदस्यों ने उसके शव की पहचान की थी। साथ ही पुलिस में अपहरण के बाद हत्या का मामला दर्ज कराया था। सोनू श्रीवास्तव ने अपने पत्र में दावा किया है कि वह पटना से कुछ सामान खरीदने के लिए 50 हजार रुपये लेकर जा रहा था। इसी दौरान वो एक बस में सवार हो गया।

देवरिया थाना एसएचओ ने कहा-

देवरिया थाने के एसएचओ उदय कुमार सिंह ने बताया कि सोनू के पिता ने अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसएचओ ने कहा कि दो दिन बाद इलाके में एक शव मिला और परिवार से शव की शिनाख्त करने को कहा गया। पुलिस ने कहा कि सोनू श्रीवास्तव के परिवार ने शव की पहचान अपने बेटे के रूप में की थी। IANS के हवाले से देवरिया एसएचओ उदय कुमार सिंह ने बताया कि बस से उतरने के बाद, वह कुछ मीटर तक चला और फिर गायब हो गया। हमें उसके पिता से गुमशुदगी की शिकायत मिली थी। जिसके आखिरी फोन कॉल के आधार पर उसकी तलाश शुरू की गई थी, लेकिन वो वो नहीं मिला। कुछ दिनों के बाद एक गला कटा हुआ शव सोशल मीडिया पर आया। जिसको श्रीवास्तव के परिवार के सदस्यों ने उसे अपने बेटे के रूप में पहचाना। उसके बाद उन्होंने अपहरण के बाद हत्या को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

सोनू ने भेजे अपने शादी के सबूत

शख्स ने अपने पत्र में दावा किया कि उसका गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था। वो उसके लेकर फरार हो गया था। जिसके बाद वे दोनों गाजियाबाद में रहने लगे। सोनू ने पत्र के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पुलिस को अपनी शादी का सबूत भी भेजा है। पुलिस अधिकारी उदय कुमार सिंह ने कहा कि पत्र मिलने के बाद हमने उसके परिवार को इस बात की जानकारी दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *