सिपाही कर रहा था रोज़ छेड़छाड़, दहशत मे आ गई थी 10वीं की छात्रा, मगर मां ने दिखाई हिम्मत और VIDEO बनाकर सिपाही को पकड़ा…देखें Viral Video

क्राइम राज्यों से खबर

लखनऊ: कैंट में पुलिस कन्ट्रोल रूम (डायल-112) के सिपाही सआदतअली हाईस्कूल की एक छात्रा को दो दिन से सरेराह छेड़ रहा था। सिपाही की हरकत बढ़ी तो छात्रा ने मां को पूरी बात बतायी। मां डरी नहीं और हिम्मत दिखाते हुये सिपाही को सबक सिखाने के लिये बुधवार सुबह वह बेटी के पीछे स्कूटी से चलने लगी। रास्ते में स्कूटी पर हेलमेट लगाये हुये आरोपी सिपाही साइकिल से जा रही उनकी बेटी से छेड़छाड़ करने लगा। बस, मां ने उसका पीछा किया और उसका वीडियो बनाते हुये उससे मोर्चा ले लिया। उसे राहगीरों के साथ रोक लिया, फिर उसे पकड़ लिया। राहगीरों ने भी इस बहादुर महिला का साथ दिया और सिपाही को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। कुछ देर बाद ही मां ही इस बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कैंट कोतवाली में आरोपित सिपाही के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है। डीसीपी पूर्वी हदयेश कुमार ने सिपाही को निलम्बित कर दिया है।

दहशत में आयी छात्रा स्कूल जाने से डरने लगी

निलमथा में रहने वाली पीड़ित छात्रा ने मां को बताया था कि दो-तीन दिन से एक सिपाही स्कूल जाते समय उसके पीछे आ जाता है। रास्ते में जबरन बात करने की कोशिश करते हुये छेड़ता रहता है। वह डरी हुई भी थी, उसने मां से यह भी कहा कि अब उसे स्कूल जाने से डर लगता है। मां ने बेटी का हौसला बढ़ाते हुये आरोपी सिपाही को सबक सिखाने की ठानी। बुधवार सुबह करीब 6.15 बजे छात्रा सहेली संग घर से स्कूल के लिए निकली। दोनों लोग साइकिल से तेलीबाग पहुंची। तभी पीछे से बिना नम्बर की स्कूटी लेकर सिपाही सआदत अली आ गया। जिसने छात्रा की साइकिल के बगल में स्कूटी लगा कर उसे रोकते हुए मोबाइल नम्बर देने के लिए कहा। बेटी से करीब 50 मीटर की दूरी बना कर चल रही मां ने ओवरटेक कर सिपाही की स्कूटी रोक ली। महिला को सामने देख सिपाही हड़बड़ा गया।

मेरी बेटी की दोस्त है…इसलिए मांगा नम्बर

छेड़छाड़ करते रंगेहाथ पकड़े जाने पर सिपाही सआदत अली बहाने बनाने लगा। हड़बड़ाहट में सिपाही ने छात्रा को बेटी की दोस्त बताना शुरू कर दिया। यह बात सुन कर महिला ने सआदत अली को फटकार लगाते हुए मोबाइल में वीडियो बना लिया। बीच सड़क पर हंगामा होते देख राहगीर भी जुटने लगे। भीड़ को देख कर सिपाही ने भागने का प्रयास किया पर राहगीरों ने दबोच लिया। इस बीच कैंट पुलिस मौके पर आ गई और सिपाही सआदत अली को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई।

ड्यूटी से लौटते वक्त की छेड़छाड़

इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि सिपाही की ड्यूटी पीआरवी मोहनलालगंज में थी। सुबह वह ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था। जहां रास्ते में छात्रा व उसकी सहेली के साथ सआदत अली ने छेड़छाड़ की। आरोपी सिपाही ने बिना अनुमति के दाढ़ी भी रखी हुई है जो नियम विरुद्ध है। छानबीन में यह भी पता चला कि सआदत अली पर पूर्व में भी एक छात्रा को परेशान करने का आरोप लगा था। छात्रा ने सिपाही पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव भी डाला था। लेकिन पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।

शोहदों से डरें नहीं..यहां मिलेगी मदद

शोहदों से डरने की नहीं…डट कर मुकाबला करने की जरूरत है। पुलिस आपकी मदद के लिए तैयार रहेगी। यह बात एडीसीपी पूर्वी सै. अली अब्बास ने कही। उन्होंने बताया कि वूमन पॉवर हेल्पलाइन 1090 और पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर शोहदों के खिलाफ सूचना दी जा सकती है। शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *