डीएम को रात के तीन बजे आया कॉल: हुजुर, मेरी तीन भैंस चोरी हो गयी है जल्दी से पता लगवा दीजिये…पुलिस का भरोसा नहीं !

राज्यों से खबर

शेखपुरा : बिहार के एक डीएम अपने घर पर आराम से सो रहे थे कि रात के तीन बजे मोबाइल की घंटी बजने लगी. डीएम ने अननोन नंबर देखा तो फोन को इग्नोर किया. लेकिन तुरंत ही दूसरी दफे कॉल आया. डीएम ने जब फोन रिसीव किया तो उधर से आवाज आई. हुजूर, मेरी तीन भैंस चोरी हो गयी है, जल्दी से पता लगवा दीजिये. नहीं तो चोर निकल जायेंगे. वाकया बिहार के शेखपुरा जिले का है. वहां के जिलाधिकारी सावन कुमार हैं. उन्होंने आम लोगों के बीच अपना नंबर सार्वजनिक कर रखा है. ताकि जब कोई बड़ी बात हो तो लोग उनसे संपर्क कर सकें. लेकिन रात के तीन बजे जब भैंस चोरी की शिकायत आयी तो जिलाधिकारी भी हैरान रह गये. उन्होंने फोन करने वाले को कहा कि वह सुबह में जनता दरबार में आकर मिले और अपनी शिकायत रखे.

पुलिस की भी खुली पोल

डीएम के पास आय़ी फोन कॉल ने शेखपुरा में पुलिस की भी पोल खोल दी. किसान संजय यादव की तीन भैंस चोरी कर ली गयी थी. उसने पहले पुलिस को ही खबर करने की कोशिश की थी. लेकिन जब किसी ने फोन नहीं उठाया तो डीएम के पास गुहार लगायी. सुबह होने के बाद वह शुक्रवार को जनता दरबार में पहुंचा और डीएम के पास अपनी फरियाद रखी. किसान संजय यादव ने कहा कि उसकी भैंसें चोरी कर ली गयी हैं औऱ पुलिस से कार्रवाई की उम्मीद नहीं है. अगर भैंस नहीं मिली तो आजीविका पर आफत आ जायेगी.

किसान संजय यादव शेखपुरा के डीहकुसुंभा गांव का रहने वाला है. उसकी शिकायत सुनने के बाद डीएम ने जनता दरबार में उपस्थित एसडीपीओ कल्याण आनंद को इस मामले को सौंपा और तत्काल कार्रवाई कराने को कहा. डीएम के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *