ड्राइविंग लाइसेंस न दिखाने पर पुलिसकर्मी बने हैवान ! लड़के को पीटने के बाद दिया इलेक्ट्रिक शॉक, गोली मारने की भी दी धमकी ! चौकी प्रभारी समेत 3 पर मुकदमा

क्राइम राज्यों से खबर

प्रतापगढ़: वाहन जांच के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस न दिखाने पर सीआरपीएफ जवान के बेटे की पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पिटाई की। पिटाई के दौरान लाॅकअप में डालकर बिजली का करंट भी लगाया। इससे युवक की हालत बिगड़ गई। आननफानन में मरणासन्न अवस्था में युवक को प्रयागराज के निजी अस्पताल लाया गया। एसपी के आदेश पर आरोपी चौकी प्रभारी समेत तीन तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। देल्हूपुर थाना क्षेत्र के छितपालगढ़ चौकी प्रभारी रामानुज यादव बुधवार की शाम दो सिपाहियों के साथ बरसंडा पुल पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस बीच पुरैला निवासी सीआरपीएफ के जवान मोहम्मद शमीम का बेटा मोहम्मद दानिश उर्फ कैफ (19) छितपालगढ़ बाजार से बाइक लेकर घर जा रहा था। पुल पर मौजूद चौकी प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों ने बाइक रोककर कागजात मांगे। अभिलेख दिखाने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस की मांग की, जो दानिश के पास नहीं था।

इस दौरान उनके बीच कुछ कहासुनी भी हुई। जिसकी वजह से पुलिसकर्मी आपा खो बैठे और दानिश को पीटते हुए पुलिस चौकी ले गए। भाई मोहसिन के अनुसार चौकी पर पिटाई करने के बाद उसे देल्हूपुर थाने ले जाया गया। यहां लॉकअप में डालने के बाद उसकी पिटाई करते हुए बिजली का करंट लगाया गया। जिससे दानिश बेहोश हो गया।
यह देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।

आनन-फानन में बेहोश दानिश को लेकर मऊआइमा स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्रयागराज ले जाने की सलाह दी। इस बीच वहां पहुंचे परिजनों ने दानिश का हाल देखा तो रोने लगे। वे उसे लेकर प्रयागराज पहुंचे और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद आरिफ ने घटना से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया।

एसपी के निर्देश पर घटना की हकीकत का पता करने के लिए सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से लेकर प्रयागराज स्थित अस्पताल तक जानकारी ली। सीओ की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के आदेश पर रात में ही घायल के भाई मोहसिन की तहरीर पर चौकी प्रभारी रामअनुज समेत दो सिपाहियों के खिलाफ गैरइरादतन जान से मारने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

दुबाही पुल के नीचे ले जाकर दी गोली मारने की दी थी धमकी

घायल दानिश के अनुसार चौकी से देल्हूपुर थाने ले जाने के दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे दुबाही नहर के नीचे पुल के पास ले गए। रिवाल्वर उसे सटाते हुए धमकाया कि गोली मार देंगे। वह किसी तरह हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाया तब पुलिस कर्मियों ने रिवाल्वर हटाई।

वाराणसी से पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए कर रहा था तैयारी

पिटाई से घायल छात्र दानिश हाफिज-ए-कुरान है। इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। अब वह वाराणसी से पालीटेक्निक की पढ़ाई के लिए प्रवेश के लिए तैयारी में जुटा था। उसके साथ हुई घटना से लोगों में पुलिस के रवैये को लेकर आक्रोश है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *