गोरखपुर में फूट –फूट कर रोने लगीं सपा प्रतियाशी “काजल निषाद” लगाया, लगाया काउंटिंग में धांधली का आरोप…VIDEO, अखिलेश क्या बोले ?

राज्यों से खबर

गोरखपुर : यूपी में निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के परिणाम आने के बाद बीजेपी (BJP) जीत के जश्न के मूड में है वहीं विपक्षी सपा ने गोरखपुर (Gorakhpur) में मेयर पद के लिए कराए गए चुनाव में बड़ी गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. सपा के कुछ नेताओं ने सवाल किया है कि जब चुनाव में केवल 3.63 लाख वोट पड़े तो चुनाव आयोग ने 4.87 लाख से अधिक वोटों की गिनती कहां से कर दी. वहीं, पार्टी मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बयान भी सामने आया, अखिलेश यादव ने गोरखपुर में दोबारा मतगणना कराने की मांग की थी.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “गोरखपुर में डाले गए वोटों से ज़्यादा वोट गिने जाने की धांधली की ख़बर पर चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर मतगणना की सत्यता को जांचे और गलत पाए जाने पर रिकाउंटिंग करवाए.”

उनके इस ट्वीट पर सपा के कुछ और नेताओं ने रिप्लाई किया है जिसमें चुनाव आयोग पर सवाल उठाए गए हैं. सपा नेता गौरव प्रकाश ने पूछा, ‘गोरखपुर मेयर चुनाव में 3,63,000 पोलिंग वोट पड़े और गिन दिए गए 4.,87,198 वोट. चुनाव आयोग चुनाव ही क्यों कराते हो.’सपा के एक अन्य नेता अंशुमान सिंह ने आरोप लगाया कि यूपी में खुलेआम बेइमानी का खेल चल रहा है. उन्होंने लिखा, ‘शासन, प्रशासन द्वारा खुलेआम बेइमान का खेल चल रहा हैऔर चुनाव आयोग मूकदर्शन बना सब देख रहा है, जनता सब देख रही है…’

हार के बाद प्रत्याशी काजल निषाद फूट-फूटकर रोईं

दरअसल, सपा की प्रत्याशी काजल निषाद ने चुनाव में मिली हार के बाद मतगणना में धांधली का आरोप लगाया. अपनी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की. गोरखपुर विश्वविद्यालय के मतगणना स्थल पर हंगामा करने के बाद समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी काजल निषाद शनिवार की शाम 05.17 से 05.50 बजे तक 33 मिनट तक धरने पर बैठी रहीं। मोबाइल फोन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से दो बार बात करने के बाद वह धरने से उठीं। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन पर मतगणना में धांधली और पति व भाई के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से उनकी बात हुई है। जल्द ही कानून का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

नगर निकाय चुनाव की मतगणना के अंतिम दौर में उस समय असमंजस की स्थिति पैदा हो गई, जब प्रत्याशियों को मिले मतों का योग कुल पड़े वोटों से अधिक हो गया। इस बात पर प्रशासन से जवाब मांगते हुए सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने हंगामा शुरू कर दिया। सपा प्रत्याशी को काफी समझाने का प्रयास हुआ, लेकिन वह नहीं मानीं और धरने पर बैठ गईं। उनका कहना था कि कुल वोट का 34.61 प्रतिशत लगभग तीन लाख 63 हजार होगा, जबकि 28 राउंड की गणना साढ़े चार लाख मतों से अधिक की कैसे हो गई? मतगणना के दौरान प्रशासन बार-बार झूठा आंकड़ा दिखाता रहा है। सपा महापौर प्रत्याशी काजल निषाद रिकाउंटिंग को लेकर निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा। निर्वाचन आयोग ने रिकाउंटिंग के आदेश को किया निरस्त कर दिया। अधिकारियों ने इसे टेक्निकल त्रुटि बताते हुए काजल निषाद को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन, वह कुछ भी मानने को तैयार नहीं थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *