चंदौली: यूपी निकाय चुनाव की मतगणना जारी है। वहीं कई जगह फेरबदल होते हुए कई दिग्गज प्रत्याशी हारे हैं तो कई नए चेहरों को जीत मिली है। वहीं वाराणसी के चंदौली में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक किन्नर प्रत्याशी के हारने पर उसके साथियों ने मतगणना के दौरान भेदभाव का आरोप लगाते हुए खूब विरोध प्रदर्शन किया।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि पीडीडीयू नगरपालिका परिषद के लिए केंद्रीय विद्यालय में बने मतगणना स्थल पर निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर के समर्थन में किन्नरों ने किया हंगामा। 56 मत से हार जीत के बीच मतगणना में अनियमितता का आरोप लगाने के साथ किन्नरों की टोली ने खूब विरोध प्रदर्शन किया। किन्नरों के विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और किन्नरों को समझाने की कोशिश की। लेकिन किन्न्र अपनी मांग पर अड़े रहे। उनका कहना था कि मतगणना के दौरान उनके साथ भेदभाव किया गया है।