आरोपी की शादी कराने जेल से मंडप में लाई पुलिस, रातभर जागकर कराई शादी, दुल्हन गई ससुराल, दूल्हा फिर पहुंचा हवालात…पढ़ें पूरा मामला

राज्यों से खबर

सतना: शराब तस्करी के आरोप में जेल में बंद एक युवक को पुलिस ने उसके आवेदन पत्र पर उसे लेकर सीधे उसके ससुराल पहुंची जहां वैवाहिक कार्यक्रम में युवक का विवाह कराया गया। विवाह पूरा होने के बाद पुनः पुलिस अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया। बताया गया है कि विक्रम चौधरी को शराब तस्करी के मामले में कुछ दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। उसकी शादी पहले से तय थी इसलिए कोर्ट से गुहार लगाई। कोर्ट ने आवेदन स्वीकार कर लिया। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर गत मंगलवार को पुलिस के साये में बारात निकली। पुलिसकर्मी बाराती बने। रातभर शादी की रस्में निभाने के बाद सुबह विदाई हुई। दुल्हन ससुराल और दूल्हा जेल के लिए रवाना हो गया।

शादी से दो दिन पहले किया गिरफ्तार

पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में 14 मई को विक्रम चौधरी उम्र 22 वर्ष और उसके पिता ददन चौधरी निवासी घूरडांग को गिरफ्तार किया गया था। जेल जाने के कारण शादी में अचड़न आ गई थी। ऐसे में दूल्हे ने कोर्ट में आवेदन दिया। उसने बताया कि मेरा रिश्ता मैहर के करवा गांव में तय हुआ है। शादी की तारीख 16 मई है, लेकिन इससे पहले ही 14 मई को कोलगवां पुलिस ने मुझे और मेरे पिता को शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। हमें जेल भेज दिया गया। दोनों पक्षों की तरफ से शादी की पूरी तैयारी हो चुकी है। कार्ड भी बांटे जा चुके हैं, ऐसे में शादी कैंसिल करना मुश्किल है। इस कारण शादी के लिए अनुमति दी जाए।

शादी के बाद वापस पहुंचाया जेल

बुधवार सुबह शादी के बाद दुल्हन विदा होकर ससुराल चली गई, जबकि दूल्हे को लेकर पुलिस वापस जेल रवाना हो गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपित विक्रम ने वकील के जरिए अदालत में आवेदन पेश कर 16 मई को शादी समारोह की जानकारी दी और जमानत पर रिहाई की गुजारिश की। अदालत ने उसे जमानत तो नहीं दी, लेकिन उसे शादी के लिए पुलिस सुरक्षा में ले जाने और फिर दोबारा जेल भेजने का आदेश दे दिया। इस पर शादी के बाद पुलिस उसे बुधवार सुबह 7 बजे जेल ले गई। शादी में शामिल होने के लिए दूल्हे के साथ 8 पुलिसकर्मी साथ आए थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *