शहनाई की धुन पर, थिरकते हुए मंडप मे पहुंचा नाग-नागिन का जोड़ा, बरातियों के उड़े होश, फिर बुलाया गया सपेरा…!

राज्यों से खबर

दमोह: शादी हो और मेहमान न आए, ऐसा हो नहीं सकता. लेकिन मध्य प्रदेश के दमोह में एक विवाह कार्यक्रम के दौरान ऐसे बिन बुलाए मेहमान आ गए जिन्हें देख लोग डर गए. सहमे बाराती इधर-उधर भागने लगे. दरअसल, शादी के बीच एक नाग-नागिन का जोड़ा वहां आ गया था. उन्हें देखर लोग डर गए. हालांकि बाद में नाग का रेस्क्यू कर लिया गया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ गया. पूरा मामला दमोह जिले के हटा विकासखंड का है. रसीलपुर गांव के रजक परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान बिन बुलाए मेहमान की तरह नाग नागिन का जोड़ा शादी समारोह में पहुंच गया. जैसे ही लोगों की नजर नाग नागिन के जोड़े पर पड़ी, दहशत का माहौल हो गया. सांपों का जोड़ा देखकर लोग भगाने लगे. इस बीच एक नाग वहां से बिना कुछ किए चलता बना, लेकिन दूसरा नाग फन फैलाए वहीं पर बैठा रहा. इसके बाद मामले की जानकारी गांव में मौजूद सर्प विशेषज्ञ को दी गई.

सांप का किया गया रेस्क्यू

सर्प विशेषज्ञ ने दूसरे नाग का रेस्क्यू किया गया. उसे एक डिब्बे में बंद करके सुरक्षित खेत में छोड़ा गया. रसीलपुर गांव के रजक परिवार में हो रही शादी के दौरान देर तक लोगों में हड़कंप मचा रहा. सांपों की उपस्थिति से दूल्हा-दुल्हन सहित बारातियों में दहशत फैल गई.

हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा सुरक्षित तरीके से सांप का रेस्क्यू करके उसे खेत में छोड़ दिया गया. लेकिन इस तरह से शादी समारोह में सांपों के जोड़े के पहुंच जाने के बाद देर तक डर और भय के माहौल में शादी में शामिल होने आए मेहमान परेशान होते नजर आए. वहीं शादी में मौजूद मेहमानों के द्वारा इस नजारे को मोबाइल में कैद कर लिया गया. अब यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *