नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2 हजार के नोट को वापस लेने के फैसले की बीजेपी ने सराहना की है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि इस फैसले से देश और देश की जनता खुश है, लेकिन कांग्रेस के भ्रष्ट लोगों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं. उन्होंने आरबीआई के फैसले को सही ठहराते हुए यह भी कहा कि इससे कांग्रेस के भ्रष्टाचार और अवैध राजनीतिक फंड पर भी असर पड़ेगा. निशिकांत दुबे ने लोकसभा में दिए गए अपने पुराने भाषण के वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, मैंने पूवार्नुमान लगाया था की 2000 का नोट बंद हो सकता है और आज आरबीआई की तरफ से ये घोषण हो भी गई. इस निर्णय से देश खुश, जनता खुश, हम खुश लेकिन कांग्रेस के भ्रष्ट लोगों के बुरे दिन शुरू.
मैंने पूर्वानुमान लगाया था की 2000 का नोट बंद हो सकता है और आज @RBI के तरफ़ से ये घोषण हो भी गई । इस निर्णय से देश खुश, जनता खुश, हम खुश लेकिन @INCIndia के भ्रष्ट लोगों के बुरे दिन शुरू । #RBI #2000rs #2000notes pic.twitter.com/apslmVRwql
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) May 19, 2023
निशिकांत दुबे ने कहा कि उन्होंने पहले अनुमान लगाया था कि वित्त अधिकारी बढ़ते भ्रष्टाचार और अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों में 2 हजार के नोट की भूमिका को देखते हुए इन नोटों को वापस लेने के लिए कदम उठा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज आरबीआई ने आधिकारिक तौर पर इन नोटों को वापस लेने के फैसले की घोषणा की है. यह कदम सीधे कांग्रेस के भ्रष्टाचार और अवैध राजनीतिक फंड को प्रभावित कर सकता है और वे इस पहल की सराहना करते हैं.
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने 2,000 रुपए के नोट को चलन से बाहर किये जाने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि अब तक कोई भी अर्थशास्त्री दो हज़ार के नोट के फायदे नहीं तलाश पाए. हमने 2016 में ही कहा था कि दो हजार के नोट का फैसला गलत साबित होगा और यही हुआ. कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, ‘‘देश के तमाम अर्थशास्त्री मिल कर भी आज तक 2000 के नोट को चालू करने का एक फायदा भी नहीं ढ़ूंढ़ पाये. हालांकि,कर्नाटक चुनाव में हार का साइड इफेक्ट व चर्चा में बने रहने के लिए साहेब को अब 2000 का नोट बंद करना पड़ रहा है. क्या सरकार के पास चिप की कमी हो गई कि 2000 का नोट बंद हो रहा है?’’