रामपुर: सऊदी अरब से लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरे युवक को तस्करी करने वाले कार सवारों ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता युवक को सहारनपुर लेकर जा रहे थे। रास्ते में ही रामपुर की सिविल लाइन पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। अपहरण हुए युवक की पत्नी ने रामपुर पहुंचकर सभी अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मारपीट, अपहरण करने और कुकर्म करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रतापगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति बीते चार साल से सऊदी अरब में नौकरी करता है। 17 मई को वह सऊदी अरब से फ्लाइट पकड़कर लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरा था। युवक की पत्नी और उसका भाई लखनऊ हवाई अड़डे पर उसे लेने गए थे। युवक की पत्नी का आरोप है कि हवाई अड्डे के बाहर कुछ लोगों ने पति को रोक लिया। पति को रोककर सऊदी से लाया गया एक किलो सोना मांगने लगे।
महिला का आरोप है कि उसके पति ने बताया कि सऊदी अरब में फैसल और सुनील नाम के युवकों ने एक किलो सोना अली मोहम्मद को देने के लिए कहा था। लेकिन उसे कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है। आरोप है कि सोना नहीं मिलने पर उक्त युवक उसे गाड़ी में डालकर ले गए। उनकी पत्नी और भाई ने पीछा किया। लेकिन क्षेत्र के एक गोपनीय स्थान पर पति को ले जाकर आरोपियों ने मारपीट की और सोने की मांग करने लगे। महिला ने बताया कि आरोपियों ने सोने के कैप्सूल निगलने के शक में पति के शौच के रास्ते में हाथ डालकर कैप्सूल निकालने का प्रयास भी किया। विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसके पति और उसके देवर के साथ मारपीट की।
मोहम्मद अली और पांच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
इसके बाद कार सवार युवक उसके पति को सहारनपुर ले जाने की बात करते हुए गाड़ी में डालकर ले गए। उसने कुछ गाड़ी का पीछा किया, लेकिन आरोपी फरार हो गए। इसके बाद वह सरोजनी नगर थाने पहुंची और पुलिस को सूचना दी। उधर, शनिवार तड़के सिविल लाइन पुलिस ने गश्त के दौरान उक्त युवकों को हंसा फैक्टरी के पास दबोच लिया। पूछताछ में पीड़ित ने आपबीती सुनाई तो सिविल लाइन इंस्पेक्टर शरद पंवार ने सरोजनी नगर थाने से संपर्क किया। इसके बाद सरोजनी नगर पुलिस की सूचना पर महिला सिविल लाइन थाने पहुंची और मोहम्मद अली और पांच अज्ञात के खिलाफ अपहरण, कुकर्म और धमकी का मुकदमा दर्ज कराया।
#एसपी_रामपुर के निर्देशन में थाना सिविल लाइन #Rampurpolice द्वारा युवक के अपहरण में वांछित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।#UPPolice#UPPInNews pic.twitter.com/YcURZ6zM2U
— Rampur police (@rampurpolice) May 21, 2023
रामपुर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
पूछताछ में दबोचे गए आरोपितों ने अपने नाम कमलकान्त पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम खमरिया दमुआन थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, दीपक मिश्रा पुत्र अखिलेश मिश्रा निवासी ग्राम जासा बगॉरा बरीदुबे थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, सुशील पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम गाजदीनपुर थाना चिलकाना जिला सहारनपुर, अजय कुमार पुत्र देशराज निवासी ग्राम लडवा थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर, नावेद पुत्र अनवार निवासी मोहल्ला सरायजागन थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर, फरमान पुत्र अल्लानूर निवासी मकान नंबर ई49 एल-354 गली नंबर 31 जाफराबाद थाना वेलकम दिल्ली बताए। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपितों के चंगुल से युवक को बरामद कर लिया। युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी बरामद की है।