केसरिया रंग का कुर्ता पहन कर, शख्स अदा कर रहा था नमाज़, इमाम साहब हो गए नाराज़ ! …जानें फिर क्या हुआ ?

राज्यों से खबर

र्रुखाबाद: शमसाबाद कस्बा के मुहल्ला काजी टोला निवासी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक कुंंवर आसिफ अली खां ने मुहल्ला कोट स्थित जामा मस्जिद के इमाम महताब हाफिज के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट के अनुसार कुंवर आसिफ अली खां शुक्रवार को जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। इस दौरान वह केसरिया रंग का कुर्ता पहने थे। नमाज होने के बाद इमाम ने उन्हें रोका और कहा कि दोबारा इस रंग का लिबास पहनकर मस्जिद में न आएं, यह हिंदुओं का रंग है। इस रंग में नमाज अदा नहीं की जा सकती।

मुस्लिम हुकूमत होती तो तुम्हें ढंग से समझा दिया जाता

इस पर कुंवर आसिफ अली खां ने कहा कि सभी रंग अल्लाह के हैं। इस रंग पर पाबंदी क्यों लगाई जा रही है। इस पर इमाम ने धमकी देते हुए कहा कि अगर अभी मुस्लिम हुकूमत होती तो तुम्हें ढंग से समझा दिया जाता। अगर इस रंग का लिबास पहनकर मस्जिद में आ गए तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।

मौलिक अधिकार की स्वतंत्रता का हनन

इमाम द्वारा सार्वजनिक रूप से अपमानित किए जाने से कुंवर आसिफ अली काफी आहत हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लिबास के रंग के आधार पर उनके साथ भेदभाव किया गया और धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने के उनके मौलिक अधिकार की स्वतंत्रता का हनन किया गया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार भाटी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

साभार – जागरण via Dailyhunt 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *