डैम में गिरा अफसर का फोन, तो पंप चलवाकर खाली करा दिया डैम, फोन मिलने पर खुली पूरी कहानी ! इंस्पेक्टर हुआ निलबिंत : VIDEO

राज्यों से खबर

कांकेर: जब आदमी की सरकारी नौकरी लग जाती है तो वह खुद को ही सरकार समझने लगता है। आपने ऐसा कई लोगों के मुंह से सुना होगा। ऐसा लोग क्यों कहते हैं वह आपको इस खबर में पढ़कर समझ में आ जाएगा। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे पढ़ आप भी कहेंगे! जिंदगी हो तो ऐसी हो वर्ना जिंदा तो …। दरअसल, कोयलीबेड़ा ब्लॉक के फूड ऑफिसर राजेश विश्वास सोमवार को पार्टी करने के लिए खेरकट्टा परलकोट डैम गए हुए थे। पार्टी के दौरान इंस्पेक्टर साहब सेल्फी ले रहे थे। तभी उनका महंगा फोन डैम में गिर गया। अब साहब को अपनी अफसगिरी दिखाने का मौका भी मिल गया। उन्होंने तुरंत पोन को डैम से निकालने का आदेश दिया। अब साहब के आदेश को भला कौन टाल सकता है। आदेश मिलते ही फोन ढूंढने के लिए पंप लगाकर पानी लिकाला जाने लगा।

लगातार 3 दिन तक पंप चलाकर लाखों लीटर पानी बहाया

10-15 फीट भरे डैम से पंप चलाकर 3 दिन तक पानी लगातार निकाला गया। तब जाकर शुक्रवार की सुबह फोन मिला। अब फूड इंस्पेक्टर के गिरे फोन को निकालने के लिए पानी खाली करने का मामला चर्चा का विषय बन गया है। आखिर साहब को इतना अधिकार कैसे मिल गया कि अपना फोन निकालने के लिए पूरे डैम को ही खाली करने की ठान ली। जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी राम लाल ढिवर से जब स्थानीय पत्रकारों ने चर्चा की तो उनका कहना था कि 5 फिट तक पानी को खाली करने का परमिशन मौखिक तौर पर दिया गया था लेकिन अब तक 10 फीट तक पानी को खाली कर चुके हैं। विभाग के अधिकारी जब इंस्पेक्टर साहब को फोन किया तो उन्होंने फोन रिसीव नही किया।

फूड इंस्पेक्टर ने कहा- फोन महंगा था इसलिए डैम खाली करवाया

जब इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास से मीडिया ने बात की तो उनका कहना था कि परलकोट डैम का पानी यूज नहीं होता है और जल संसाधन के एसडीओ साहब से मैंने बात कर ली थी उन्होंने भी कहा था कि डैम का पानी यूजेबल नहीं है। आप 3-4 फीट तक पानी निकाल सकते हैं। जिसके बाद 5 फीट तक पानी को बाहर निकाला गया है। इंस्पेक्टर साहब ने बताया कि सेल्फी लेते वक्त मेरा फोन हाथ से फिसल कर डैम में गिर गया था। आज फोन मिल गया है। गोताखोर लगातार कोशिश कर रहे थे लेकिन अंदर पत्थर था तो नहीं मिल रहा था। उन्होंने आगे बताया कि सैमसंग कंपनी का S सीरीज का फोन था जिसकी कीमत लगभग 96 हजार रुपए है।

खाद्य मंत्री ने अफसर पर कार्रवाई करने की बात कही

राज्य में फूड इंस्पेक्टर का फोन निकालने के लिए कांकेर जिले के पखांजूर स्थित खेरकट्टा परलकोट डैम को खाली करने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि मामले की अभी जानकारी हुई, कार्रवाई की जाएगी।

फूड इंस्पेक्टर हुआ निलबिंत

मामले के तूल पकड़ने के बाद बिना अनुमति जलाशय से पानी खाली करने के लिए जांच के आधार पर फूड इंस्पेक्टर को कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने निलंबित कर दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *