पटना: बिहार की राजधानी पटना में दो बच्चों के पिता ने खुद को कुंवारा बताकर युवती से शादी कर ली। जब युवती को सच्चाई का पता चला तो उसने आरोपित से बातचीत बंद कर दी। इससे खफा होकर जमुई निवासी आरोपित लोकेश कुमार युवती को उसका विडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। बावजूद जब युवती बात नहीं की तो उसने तेजाब से जलाने की धमकी दे डाली। इस बाबत युवती ने बीते 25 मई को सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि एक सहेली के जरिये पिछले दिनों उसकी पहचान जमुई निवासी लोकेश से हुई थी। युवक ने बताया था कि उसका अच्छा खासा व्यवसाय है और उसकी जल्द नौकरी भी लगने वाली है। लड़की ने उसकी बातों पर विश्वास कर लिया। जिसका नाजायज फायदा उसने उठाया।
जान-पहचान होने के बाद बातचीत होने लगी। इस दौरान आरोपित ने खुद को कुंवारा बताया। युवती उसके झांसे में आ गयी और दिल दे बैठी। दोनों के बीच नजदीकी बढ़ने लगी। इसी बीच आरोपी ने चोरी-छुपे मोबाइल से उनकी आपत्तिजनक फोटो भी खींच ली। बाद में वह जल्दी शादी नहीं करने पर फोटो वायरल कर युवती को बदनाम करने की धमकी देने लगा। इसी बीच परिस्थिति का फायदा उठाकर आरोपित पीड़िता को देवघर ले गया, जहां उससे शादी कर ली। शादी के बाद दोनों पति पत्नी की तरह रहने लगे।
देवघर में शादी करने के बाद आरोपित ने सादे कागज पर पीड़िता से हस्ताक्षर करवा लिया और कहा कि कोर्ट में उनकी शादी रजिस्टर्ड हो गई है। देवघर से लौटकर आरोपित ने महिला को जमुई में तीन दिन तक किराये के कमरे में रखा। पीड़िता के मुताबिक उसे जमुई में युवक के शादीशुदा और बच्चों का पिता होने का पता चला। इसके बाद उसने आरोपित की पत्नी से बातचीत की। पता चला कि प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है। यह जानने के बाद वह पटना लौट आई। इसके बाद आरोपित ने धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी युवक ने कहा कि तेजाब से हमला कर उसे जला देगा।
केस दर्ज हो जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है। आरोपी युवक केस दर्ज होने के बाद से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। सचिवालय थानाध्यक्ष ने कहा है कि टीम बनाकर आरोपी को पकड़ने का प्रयास जारी है। जल्द हीं उसे पकड़ लिया जाएगा।