मिशन 2024 के लिए PM मोदी ने BJP मुख्यमंत्रियों को दिए तेजी से काम करने के निर्देश, धामी ने पीएम के समक्ष रखा प्रदेश के विकास कार्यों का ब्योरा…

खबर उत्तराखंड

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में पार्टी की राज्य सरकारों का कामकाज का जायजा लिया है। मिशन 2024 की तैयारियों को लेकर यह बैठक काफी अहम रही। इसमें विभिन्न राज्यों की प्रगति रिपोर्ट देखने के बाद प्रधानमंत्री ने अधूरे कामों को तेजी से पूरा करने और उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जुट जाने को कहा है।

रविवार को सुबह से देर रात तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बेहद व्यस्तता वाला रहा। संसद भवन के उद्घाटन में कई घंटे की सतत व्यस्तता के बाद प्रधानमंत्री बिना आराम किए दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे भाजपा मुख्यालय पहुंच गए और भाजपा की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शामिल हुए। यह बैठक लगभग पांच घटे चली। बैठक खत्म होने के बाद भी प्रधानमंत्री कुछ देर रुके रहे। भाजपा की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक पार्टी के सुशासन के एजेंडा का हिस्सा है। सूत्रों के अनुसार बैठक में विभिन्न राज्यों के पार्टी के मुख्यमंत्रियों ने शासन और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में अपनी सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणालियों को साझा किया। हर मुख्यमंत्री ने अपने राज्यों की प्रमुख योजनाओं, उनकी प्रगति, खासकर केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लाभार्थियों से जुड़ी जानकारी केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखी। इस बैठक के बाद भाजपा मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कुछ देर के लिए अलग से बातचीत की। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा सहित भाजपा शासित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल हुए। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा ब्रजेश पाठक भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में भाजपा महामंत्री संगठन बीएल संतोष और महामंत्री सुनील बंसल भी उपस्थित रहे।

धामी ने प्रदेश के विकास कार्यों का ब्योरा दिया

बैठक में उत्तराखंड राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 13 फ्लैगशिप योजनाओं में अथक प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके फलस्वरूप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सॉइल हेल्थ कार्ड , किसान क्रेडिट कार्ड एवं स्वामित्व स्कीम में 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिए गए हैं। राज्य में भारत सरकार द्वारा दिए गए 975 अमृत सरोवर लक्ष्य के सापेक्ष 1149 अमृत सरोवर पूर्ण करते हुए लगभग 125 प्रतिशत प्रगति की है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (एग्रीकल्चर), योजनाओं के लक्ष्य लगभग प्राप्त कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह सभी उत्कृष्ट परिणाम प्रधानमंत्री गति शक्ति पोर्टल के माध्यम से मासिक लक्ष्य देते हुए लगातार मॉनिटरिंग के माध्यम से प्राप्त किए गए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने सशक्त उत्तराखंड के बारे में कहा कि राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार के मार्गदर्शन में सशक्त उत्तराखंड @25 मिशन प्रारंभ किया गया है, जिसके अर्न्तगत राज्य की जीएसडीपी को अगले 5 वर्षों में दुगना करने का लक्ष्य रखा गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *