उत्तराखंड के पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पद्मभूषण सम्मान से नवाजा जाएगा। बता दे कि केंद्र सरकार ने रविवार को गणतंत्र दिवस की पूर्ण संध्या पर पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री विजेताओं के नामों की घोषणा की। जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का नाम भी शामिल है। वहीं इसको लेकर भगत सिंह कोश्यारी का कहना है कि मैंने कभी किसी पद की अपेक्षा नहीं की, लेकिन राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि उत्तराखंड की समस्त जनता का है।
