Bihar Election Result 2025: रुझानों में NDA बहुमत से काफी आगे, महागठबंधन का बुरा हाल

खबर उत्तराखंड

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए को 135 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं, तेजस्वी यादव के महागठबंधन को 65 सीटों पर बढ़त और अन्य के खाते में पांच सीटें आती दिख रही हैं.

चुनाव आयोग क्या कह रहा?

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 21, जेडीयू 16, आरजेडी 8, एलजेपी 4, कांग्रेस 3 और सीपीआई 1 सीट पर आगे चल रही है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. आज तय हो जाएगा कि बिहार की गद्दी पर कौन बैठने वाला है. एनडीए और महागठबंधन दो छोर पर खड़े हैं और नीतीश-तेजस्वी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. सूबे की 243 सीटों के लिए हुए दो चरणों में पड़े वोटों की गिनती 46 केंद्रों पर हो रही है. नीतीश कुमार ने पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ जीत का दम भरा है, तो वहीं तेजस्वी यादव ने भी 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा किया है.

एग्जिट पोल में महिलाओं और ओबीसी का समर्थन एनडीए को मिलने की संभावना जताई गई है. एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को महिलाओं, ओबीसी और ईबीसी वर्ग का मजबूत समर्थन मिला है. चुनाव नतीजे तय करेंगे कि सत्ता नीतीश की रहेगी या तेजस्वी बिहार के मुस्तकबिल की नई कहानी लिखेंगे.

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती और इसके बाद EVM की गिनती हो रही है. 243 सीटों में बहुमत के लिए 122 सीटें जरूरी हैं. वोटों की गिनती के मद्देनजर प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के जरूरी इंतजाम किए हैं. चुनाव आयोग भी अपने स्तर पर सभी तरह की तैयारियां कर चुका है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *