‘BJP विधायकों के सब्र का टूटा बांध’, कांग्रेस के तंज पर बीजेपी का जवाब- क्यों हो रहा पेट दर्द?

खबर उत्तराखंड

देहरादून: बीजेपी के तमाम विधायक इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हाल ही में विकासनगर से बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अवैध खनन को न सिर्फ अपने कैमरे में कैद किया, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं. इसी तरह का एक वीडियो भाजपा के वरिष्ठ नेता और डीडीहाट से विधायक बिशन सिंह चुफाल का भी सामने आया है. वीडियो में विधायक चुफाल निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

सरकार के विधायकों द्वारा उठाए गए इन सवालों पर राजनीति बहस शुरू हो गई है. कांग्रेस को एक तरह के फिर से धामी सरकार के घेरने का मौका मिल गया है. उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा सिंह का कहना है कि उत्तराखंड में भाजपा के विधायकों के सब्र का बांध शायद टूटने लगा है, क्योंकि उत्तराखंड कैबिनेट विस्तार फिर से ठंडे बस्ते में चला गया है. ऐसे में जो विधायक अपने आप को कैबिनेट में शामिल होने के प्रबल दावेदार मानते थे, उन्हें अपने सपने टूटते हुए नजर आ रहे हैं. और इसलिए ये विधायक सड़कों पर उतरकर अपनी ही सरकार की पोल खोलने में लगे हुए हैं.

इसी वजह से बीजेपी विधायक अपनी ही सरकार के तमाम व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करने में लगे हुए हैं. जिस तरह से धामी सरकार लगातार मंत्रिमंडल विस्तार के नाम पर अपने विधायकों लॉलीपॉप पकड़ा रही है, उसी का अंजाम है कि बीजेपी के विधायकों का सब्र का बांध टूट रहा है और वो सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
प्रतिमा सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता –

बीजेपी का जवाब

वहीं बीजेपी विधायक द्वारा उठाए जा रहे सवालों और कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा का भी जवाब आया है. उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार जब भी होना है, तो उसमें बीजेपी के ही विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा. मंत्रिमंडल विस्तार भी बीजेपी सरकार को करना है, इसमें कांग्रेस के पेट में क्यों दर्द हो रहा है?

सरकार को जब भी उचित लगेगा वो मंत्रिमंडल का विस्तार कर देगी. इसमें कांग्रेस से सरकार को सलाह लेने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस को खुद के बारे में सोचना चाहिए कि जनता को उन्हें किस तरह के नकारा है. कांग्रेस को अपनी अंदरूनी कलह को लेकर मंथन करने की जरूरत है.
मनवीर चौहान, मीडिया प्रभारी, बीजेपी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *