सांसद खेल महोत्सव के समापन को लेकर भाजपा ने कसी कमर

खबर उत्तराखंड

हरिद्वार। सांसद खेल महोत्सव 2025 के अन्तर्गत जिला भाजपा कार्यालय पर आगामी 23, 24 व 25 दिसंबर को वंदना कटारिया स्टेडियम रोशनाबाद में फाइनल खेलों के समापन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में सभी विधानसभाओं के बालक बालिकाओं ने खेलों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

जो खिलाड़ी विधानसभा स्तर पर विजय हुए हैं वे सभी दिनांक 30 दिसंबर से 25 दिसंबर तक फाइनल मैचों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। भारत के सभी सांसदों द्वारा अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में आयोजित खेल आयोजन किए जा रहे हैं जिनका उद्देश्य युवाओं को खेल से जोड़ना उनकी प्रतिभा को निखरना और फिट इंडिया मूवमेंट तथा खेलो इंडिया को बढ़ावा देना है।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि हमारे प्रदेश एवं केंद्र की सरकार लगातार खेल और खिलाड़ियों पर ध्यान दे रही है जिसका परिणाम है कि आज देश के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों से खिलाड़ी निकलकर सामने आ रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर देश का नाम बढ़ा रहे हैं। यह खेल जमीनी स्तर पर खेल और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने की एक प्रमुख पहल है जिसका नेतृत्व सांसदों द्वारा किया जा रहा है।
भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के दौरान विभिन्न खेलों जैसे कबड्डी, वालीबाल, एथलेटिक्स, पिट्ठू ,फुटबॉल, रस्साकसी आदि महत्वपूर्ण खेल आयोजित हो रहे हैं। इस खेल महोत्सव के माध्यम से लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। 25 दिसंबर को होने वाले फाइनल मैचों के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा खिलाड़ियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया जाएगा।

इस अवसर पर हरिद्वार मेयर किरण जैसल, वरिष्ठ भाजपा नेता विमल कुमार, हीरा सिंह बिष्ट ,संजीव कुमार, लव शर्मा, आशु चौधरी, निपेंद्र चौधरी, संदीप अग्रवाल, पारुल चौहान, रितु ठाकुर, लोकेश पाल, अभिनव चौहान, जसबीर बसेड़ा, प्रीति गुप्ता, एजाज हसन, विनीत जोली,मनोज शर्मा, नकली राम सैनी, धर्मेंद्र चौहान, मनोज कुमार, संजीव कुमार, नितिन चौहान आदि उपस्थित है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *