देशभक्ति से सराबोर देहरादून: Border 2 देखने के बाद गूंजे ‘भारत माता की जय’ के नारे

उत्तराखंड देहरादून मनोरंजन

देहरादून। उत्तराखंड में फिल्माई गई सनी दओल अभिनीत फिल्म बॉर्डर-2 शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। दून के सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न शोर में भीड़ उमड़ी रही। कई शो हाउसफुल रहे। फिल्म देखने के बाद बाहर भी दर्शकों के देशभक्ति का पूरा जज्बा नजर आया। वंदे मातरम और भारत माता के जयकारों से सिनेमाघर परिसर गूंज उठे। दर्शकों ने युवाओं के लिए प्रेरणा का संदेश वाली फिल्म बताया।

शुक्रवार वर्षा के बाद भी सुबह नौ बजे से लेकर रात तक देहरादून के सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए लोगों में उत्साह दिखा। कइयों ने पहले दिन ही आनलाइन बुक करा दी थी। सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की पूरी तैयारियों की गई। वर्ष 1997 में आई बॉर्डर का दूसरा पार्ट के रूप में यह फिल्म सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, और अहान शेट्टी जैसे स्टार्स के साथ दर्शकों के बीच देशभक्ति और युद्ध की कहानी लेकर आई। दर्शकों का कहना था कि फिल्म में खासतौर पर तीनों भारतीय सेना की वीरता को एकसाथ दिखाया गया। फिल्म में बेहतरीन एक्शन के साथ गाने भी अच्छे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *