ऋषिकेश ऐम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, मुकदमा दर्ज

खबर उत्तराखंड

ऋषिकेशमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस ने एम्स ऋषिकेश के कर्मचारी सिद्धांत शर्मा के खिलाफ एक व्यक्ति से नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े पाँच लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। अधिकारियों के अनुसार आरोपी पर पहले भी ऐसे गंभीर आरोप लग चुके हैं, जिसके चलते पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।

शिकायतकर्ता सागर चौधरी, निवासी ऋषिकेश, ने बताया कि वे ‘इंट्राम्यूरल रिसर्च प्रोजेक्ट’ से संबंधित जानकारी लेने एम्स पहुंचे थे, जहाँ उनकी मुलाकात कनिष्ठ प्रशासनिक सहायक के पद पर तैनात सिद्धांत शर्मा से हुई। आरोप है कि बातचीत के दौरान आरोपी ने उन्हें एम्स में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया और बदले में ₹5.59 लाख की राशि ले ली।

बाद में आरोपी ने ₹2 लाख वापस कर दिए, लेकिन नौकरी नहीं मिली। लंबा समय बीतने और किसी तरह की कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने एम्स अधिकारियों और पुलिस को कई बार शिकायत दी, मगर कोई परिणाम सामने नहीं आया। इसके बाद उन्होंने सीएम धामी से न्याय की अपील की।

मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू की।

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि सिद्धांत शर्मा पर पहले भी इसी प्रकार की शिकायतें आ चुकी हैं, जिनकी जांच पूरी कर रिपोर्ट सक्षम प्राधिकारी को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई लगभग अंतिम चरण में है और उसकी सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं।

पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *