देहरादून में CSC सेंटर पर जड़ा ताला:निर्वाचन से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट मिले, सर्टिफिकेट रजिस्टर का रिकॉर्ड भी नहीं मिला

खबर उत्तराखंड

देहरादून में आज सुबह एक सीएससी सेंटर को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला प्रशासन की टीम ने की है। टीम ने सहारनपुर रोड स्थित देवभूमि सीएससी सेंटर पर अचानक रेड की। इस दौरान गंभीर खामियां मिलनी, जिसके बाद केंद्र को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।

यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी और तहसीलदार सदर सुरेंद्र देव के नेतृत्व में की गई। निरीक्षण के दौरान टीम को केंद्र में निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले, जिनकी जानकारी संचालक अब्दुल वसीम और आसिफ नहीं दे सके।

इसके अलावा रेट लिस्ट, प्रमाणपत्र पंजिका और लेन-देन का रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं पाया गया। नियमों के उल्लंघन और स्पष्ट जवाब न मिलने पर प्रशासन ने CSC ID 2756 23770017 वाले केंद्र पर ताला जड़ दिया।

प्रशासनिक टीम ने केंद्र में चल रही सेवाओं और अभिलेखों की विस्तृत जांच की, जिसमें कई अनियमितताएं और नियमों का उल्लंघन साबित हुआ।

निरीक्षण में सामने आईं मुख्य गड़बड़ियां

  • निर्वाचन संबंधी संवेदनशील दस्तावेज बरामद
  • सेवा शुल्क सूची उपलब्ध नहीं
  • आवेदन एवं प्रमाण पत्रों की पंजिका का रिकॉर्ड नहीं
  • सेवा प्रदायगी में पारदर्शिता की कमी

जिलाधिकारी का सख्त संदेश

डीएम सविन बंसल ने कहा कि जनसेवा से जुड़े केंद्रों में पारदर्शिता अनिवार्य है। किसी भी तरह की अनियमितता और उपभोक्ता शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में सीएससी सेंटरों की जांच अभियान चलाया जा रहा है और जहां भी गलत गतिविधियां पाई जाएंगी,केंद्रों को सील किया जाएगा।

कार्रवाई के दौरान प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *