रुड़की में तंबाकू गोदाम में भीषण आग: 24 वर्षीय युवक की झुलसकर मौत, लाखों का नुकसान

Uncategorized

रुड़की (हरिद्वार)-

​रुड़की मे गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अमर तलाब क्षेत्र में आज तड़के एक तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट के होलसेल गोदाम में भीषण आग लग गई। इस दुखद घटना में 24 वर्षीय कुणाल पुंडीर नामक एक युवक की शत प्रतिशत झुलस जाने के कारण मौत हो गई। ​फायर स्टेशन रुड़की को लगभग रात 2 बजे आग लगने की सूचना मिली अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल पर पहुंची हालांकि गली संकरी होने के कारण बड़ा फायर टैंकर मौके पर नहीं पहुंच सका अग्निशमन दल ने तत्परता दिखाते हुए मिनी हाई प्रेशर टेंडर को बुलाया और हाई प्रेशर होजरील फैलाकर आग बुझाने का काम शुरू किया।

​कड़ी मेहनत और अथक प्रयास के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और आग को आस-पास फैलने से रोक लिया। टीम ने गोदाम का एक कमरा और उसमें रखा काफी सारा सामान सुरक्षित बचा लिया।

​यह होलसेल गोदाम रजनीश कुमार का बताया जा रहा है आग लगने के दौरान उनके पुत्र कुणाल पुंडीर गंभीर रूप से झुलस गए थे। आग बुझाने वाली यूनिट के पहुंचने से पहले ही परिजन और स्थानीय लोगों ने उन्हें राजकीय उप जिला चिकित्सालय रुड़की पहुंचाया था। ​

अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ. एजाज अहमद और नर्सिंग अधिकारी गौतम कुमार ने बाद में फायर यूनिट को सूचित किया कि कुणाल सौ प्रतिशत जल जाने के कारण मृत हो चुके हैं। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और कोतवाली गंगनहर द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ​आग से गोदाम में रखा काफी सारा सामान जल कर राख हो गया है ​घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है वहीं एसपी देहात शेखर चंदसुयाल ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग आग लगने के संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *