MBBS स्टूडेंट को बेल्ट और चप्पलों से सीनियर छात्रों ने पीटा, दून मेडिकल कालेज में मारपीट की जांच शुरू

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। दून मेडिकल कालेज में एमबीबीएस छात्र के साथ मारपीट के मामले में जांच शुरू कर दी गई है। कालेज प्रशासन गंभीरता दिखाते हुए प्रकरण को एंटी रैगिंग कमेटी को सौंप दिया है।

डा. गजाला रिजवी की अध्यक्षता वाली एंटी रैगिंग कमेटी ने शनिवार को पीड़ित के साथ-साथ दोनों आरोपी छात्रों को बुलाकर उनके बयान दर्ज किए। कमेटी ने घटना से जुड़े सभी तथ्यों, परिस्थितियों और आरोपों को विस्तार से सुना है। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर अन्य छात्रों और संबंधित लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है।

आरोप है कि 12 जनवरी को एमबीबीएस बैच 2025 के एक छात्र के साथ बैच 2024 और 2023 के दो सीनियर छात्रों ने बेल्ट और चप्पलों से पिटाई की। इसके साथ ही छात्र पर जबरन बाल कटवाने का दबाव भी बनाया गया।

पीड़ित छात्र ने घटना के बाद वार्डन और प्राचार्य को लिखित शिकायत सौंपी थी। शिकायत में छात्र ने शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

प्राचार्य डा. गीता जैन ने बताया कि एंटी रैगिंग कमेटी मामले के सभी पहलुओं की निष्पक्ष और गहन जांच कर रही है। फिलहाल कमेटी की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हें रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा।

प्राचार्य ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट और संस्तुतियों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ किया कि रैगिंग या हिंसा जैसी घटनाओं के प्रति जीरो टालरेंस की नीति अपनाई गई है। बहरहाल सोमवार को इस मामले में रिपोर्ट आने या किसी ठोस निर्णय की उम्मीद जताई जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *