नैनीताल पुलिस कर्मियों की दबंगई सामने आई है। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक दुकानदार को पुलिसकर्मी से गाड़ी हटाने के लिए कहना भारी पड़ गया। फिर क्या पुलिस कर्मी आग बबूला हो गया और 112 नंबर पर फोन कर अपने पुलिस साथियों को बुला लिया।मामले में पुलिसिया रौब दिखाते हुए पुलिसकर्मियों ने घसीटते हुए दुकानदार को डायल 112 के वाहन में बिठा लिया।
फिलहाल पूरे मामले में पुलिस अपनी सफाई दे रही है। बताया जा रहा कि मामला शनिवार का है जहां नैनीताल रोड पर बेस अस्पताल के निकट एक दुकानदार चाय का खोखा चलाता है। शनिवार को पुलिसकर्मी आया और दुकान के आगे काली रंग की कार लगा दी। दुकानदार ने वाहन हटाने को कहा तो उसे यह बात नागवार गुजरी। आरोप है कि पहले उसने दुकानदार को गालियां दी फिर डायल 112 पर कॉल कर पुलिसकर्मियों को बुला लिया। सूचना के बाद मौके पर एक एसआई और दो कांस्टेबल पहुंचे और दुकानदार को ही कॉलर पकड़ते हुए घसीटते हुए गाड़ी में बैठाकर ले गए। पुलिस की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर लोग पुलिसकर्मी की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी विजय सिंह मेहता ने बताया कि जांच में पता चला कि पहले दुकानदार की ओर से पुलिसकर्मी को अपशब्द कहे गए। इसके बाद पुलिसकर्मी ने 112 पर सूचना दी।इस पर दुकानदार ने हीरानगर चौकी में माफीनामा भी दिया है।
