अल्मोड़ा – बीते मां लमगड़ा क्षेत्र के स्यूनर गांव में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से लूट के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं।
पुलिस के मुताबिक बीती माह 14 नवंबर की रात्रि स्यूनर स्याहू गांव की महिला गंगा देवी पत्नी मोहन सिंह की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर गहने लूट लिए थे।
तहरीर के आधार पर धारा 103(1)/309(4) BNS बनाम अज्ञात FIR NO-20/2025 पंजीकृत कर थानाध्यक्ष लमगड़ा द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गई।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा द्वारा तत्काल स्यूनर स्याहू गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। फॉरेंसिक यूनिट को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। हत्याकांड का शीघ्र अनावरण करने व संदिग्ध अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अन्य पुलिस अधिकारियों हरक सिंह व चौकी प्रभारी ताड़ीखेत मनोज जोशी को घटनास्थल निरीक्षण हेतु नरेंद्र जोशी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा सहित SHO लमगड़ा मनोज सिंह चौहान, SI वीरेंद्र, भानुधर देवर, दिशा नायथ सहित अन्य ने नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
महिला का गला दबा कर हत्या होने व आस-पास कोई घर न होना तथा नजदीक किसी व्यक्ति की मृत्यु का पता न चल पाने एवं बारिश न होने के कारण पुलिस टीम के लिए हत्या का खुलासा करना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया था।
ऐसे पहुंची पुलिस टीम हत्यारे तक
हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमों द्वारा थाना लमगड़ा क्षेत्र से लेकर हल्द्वानी तक लगभग 400 सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन किया। जिसमें मुख्यतः तंत्र की मजबूती कर संदिग्ध पर लगातार सर्तक दृष्टि रखी जा रही थी। साथ ही सर्विलांस की मदद से जानकारी जुटाई रही तथा इस दीर्घन लगभग 100 परिवारों से मुलाकात कर जानकारी जुटाई गई। हत्या के खुलासे के लिए गठित की गई टीमों के प्रत्येक दिवस की कार्यवाही की समीक्षा एसपी महोदय द्वारा स्वयं की जा रही थी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे थे। थानों, सर्विलांस, फॉरेंसिक साक्ष्य संकलन, टेक्निकल टीमों के समन्वय से दिन-रात पुलिस टीम के संयुक्त अथक प्रयासों से दिनांक 14/12/2025 को अभियुक्त गोपाल सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र स्व0 देवीराम सिंह निवासी स्यूनर स्याहू के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि बीती 14 नवंबर को वह गंगा देवी के घर पधार हथियार से हमला कर हत्या किया था। साथ उक्त घटना का गहने लूटना स्वीकार किया गया, अभियुक्त की गिरफ्तारी कर आवश्यक कार्यवाही की गई। अभियुक्त गोपाल सिंह की निशानदेही पर हल्द्वानी में सुनार की दुकान से लूटा गया सोना बरामद कर लिया गया।
ऐसे दिया था घटना को अंजाम
अभियुक्त गोपाल सिंह ने बताया कि वह PRD में कार्यरत है, साथ ही गांव में और लोगों के साथ-साथ मोहन सिंह (गंगा देवी के पति के यहां भी खेत जोतने का कार्य करता था) जिससे उसे मजदूरी के रूप में पैसे मिल जाते। अभियुक्त पुत्री की शादी नवंबर माह के अंत में तय थी, जिसके लिये वह पैसों का इंतजाम नहीं कर पा रहा था। गंगा देवी ने उसे लड़की की शादी के लिये 25 हजार रुपये देने का वादा किया था, दिनांक 14/11/2025 को गोपाल सिंह सुबह गंगा देवी के घर पहुंचा और रूपये मांगने पर गंगा देवी ने रुपये नहीं दिये। गंगा देवी द्वारा रुपये न देने पर गोपाल सिंह को काफी गुस्सा आया। गुस्से में आकर अभियुक्त ने अपने साथ लाये तेज धार वाले हथियार (दरांती) से गंगा देवी की हत्या कर दी। गंगा देवी द्वारा सोने के अभूषण पहने होने तथा गोपाल ने गहने नजर आने पर गहनों को भी लूट लिया। गहनों की लूट के बाद गोपाल ने गहनों को गल्लाबंध निकालकर महिला के बिस्तर में छिपा दिया। अभियुक्त दोपहर लगभग 03 बजे वापस घर वापिस लौट गया कुछ दिनों बाद जैसे दिनांक 30.11.2025 को जब उसकी बेटी ने उससे पैसे मांगे तो उसने गंगा देवी से लूटे गये गहनों की बात बतायी। दिनांक 10.12.2025 को अभियुक्त हल्द्वानी गया और उसकी बेटी ने गहनों को बेचने का अनुरोध किया। दिनांक 10.12.2025 को उक्त गहने बेंच कर अभियुक्त ने एक सुनार की दुकान पर सुकता गंगा देवी का गल्लाबंद एक लाख छब्बीस हजार में बेच दिया।
पुलिस ने आरोपी से नगद रुपये 1,20,500 रुपये और हत्या कर लूटा गया सोने का गल्लाबंद (स्वo प्रतीक्षा बस रहे) बरामद किया। टीम की मेहनत का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को श्रीमती रीतम अग्रवाल, आईजीआई फॉरेंस द्वारा 15,000 रुपये का व एसपी महोदय द्वारा 10,000 रुपये का नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।
