शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur News) जिले से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. इस घटना के बार में जिसने भी सुना दंग रह गया. यहां दो सगे भाइयों की बिजली के करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई. मरने वाले बच्चों की उम्र 6 साल और 4 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है छोटा भाई खेलते-खेलते बिजली के करंट की चपेट में आ गया. छोटे भाई को बचाने आया दूसरा भाई की करंट की चपेट में आ गया. फिलहाल, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
जलालाबाद थाना क्षेत्र का मामला
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जलालाबाद थाना क्षेत्र का है. यहां के याकूबपुर इलाके के रहने वाले मोहम्मद शरीफ के दो बेटों की करंट लगने से मौत हो गई. उनका 6 साल का बेटा आयान और 4 साल का बेटा अरमान घर के बाहर खेल रहे थे. इसी बीच 4 साल के अरमान ने खेलते-खेलते खंबे के सपोर्ट के लिए बांधे गए तार को पकड़ लिया. तार में करंट था जिसकी वजह से वह उसमें चिपक गया. भाई को करंट की चपेट में आता देख जब 6 साल के आयान ने उसे छुड़ाने की कोशिश की तो वह भी बिजली के करंट की चपेट में आ गया.
परिवार में मचा कोहराम
इसके बाद दोनों भाइयों के साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया. आनन-फानन में जब परिजन घर से बाहर आए तो बाहर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. चीख-पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग भी बाहर आ गए. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने जब तक दोनों बच्चों को तार से अलग किया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. दो सगे मासूम भाइयों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वालों ने इसके लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है.