बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु में कर्नाटक लोक सेवा आयोग के कार्यालय के समीप तथा एक प्रमुख चौराहे पर शुक्रवार को अपनी कार रुकवाई और पार्टी कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों की उत्साही भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया है।
पीएम मोदी ने कार में खड़े होकर भीड़ का किया अभिवादन
The love and affection for Hon’ble PM @narendramodi ji is unparalleled.
Today at the streets of Bengaluru people cheering for Modi Ji. pic.twitter.com/p1fB2LQEa8
— Ashok Singhal (Modi Ka Parivar) (@TheAshokSinghal) November 11, 2022
आपको बता दें कि पीएम मोदी ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस तथा ‘भारत गौरव काशी दर्शन’ ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाने के लिए क्रांतिवीर संगोल्लि रायाण्ण (केएसआर) स्टेशन की ओर जा रहे थे। मोदी ने अपनी कार में खड़े होकर भीड़ का अभिवादन किया है। भीड़ में शामिल लोगों ने ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए और वे भाजपा के झंड़े लेकर खड़े हुए थे।
कार रोक कर निकले बाहर और हाथ हिलाकर किया अभिवादन
बाद में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन करने के लिए जाते वक्त मोदी केएसआर रेलवे स्टेशन के समीप एक प्रमुख चौराहे पर अपनी गाड़ी से बाहर निकले, भीड़ की ओर आगे बढ़े तथा हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया है।