न्यूज़ डेस्क: क्या आप हाथी की समझदारी के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं उसकी समझदारी और प्रमाण. हाथी को धरती का सबसे समझदार जानवर माना गया है. जो हर काम को सूझबूझ के साथ करता है. कई बार तो वह ऐसे काम कर देता है जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए. हाथी इंसानों की तरह ही बेहद संवेदनशील होते हैं और अपने परिवार से बेहद लगाव रखते हैं. इसीलिए वह हमेशा झुंड में रहते हैं. बच्चों की सुरक्षा के लिए वे हमेशा उन्हें झुंड के बीच में रखते हैं. जिससे कोई उनपर हमला न कर दे. सोशल मीडिया में हाथी की समझदारी का ऐसा ही वीडियो देखने को मिला जिसमें एक हाथी ने जंगल मे सड़क के किनारे लगाए गए तार को पार करने से पहले छू कर ये चेक किया की कहीं इसमे करंट तो नहीं? सड़क किनारे लगी फेंसिंग को पार करते देखा जा सकता है. फेंसिंग में बिजली के करंट के डर से हाथी पहले ये सुनिश्चित करना चाहता है कि जिस फेंसिंग को वह पार कर रहा है वह उसके लिए जानलेवा साबित न हो जाए. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है
يعرف جيدا من أين تؤكل الكتف .. 👌👌💥pic.twitter.com/IW06t9EcA1
— عالم الحيوان (@animals5s) July 26, 2023
पैर से छू-छूकर किया फेंसिंग में करंट
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी सड़क किनारे लगी फेंसिंग के पास खड़ा हुआ है हाथी से कुछ दूरी पर एक ट्रांसफॉर्मर भी है. जिसके चलते हाथी को इस बात का डर है कि फेंसिंग में कहीं करंट ना हो. इसलिए वह अपनी ताकत का नहीं बल्कि अपने दिमाग का प्रयोग करता है और वह फेंसिंग को अपने पैर से धीरे-धीरे छूकर देखता है. हाथी पहले सबसे नीचे वाली रस्सी को छूकर देखता है.
जब वह निश्चिंत हो जाता है कि इसमें करंट नहीं तो वह बीच वाली रस्सी को छूता है उसके बाद वह सबसे ऊपर की आखिरी रस्सी को छू कर देखता है. जब वह निश्चिंत हो जाता है कि इसमें करंट नहीं है तब वह अपने पैर से फेंसिंग को जमीन पर गिराकर सड़क को पार कर जाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है.