BJP विधायक किशोर उपाध्याय ने चंबा हादसे पर जताया दुख, कहा- आपदा में अनाथ हुए बच्चों को सरकार लेगी गोद

खबर उत्तराखंड

देहरादून: टिहरी के चंबा में हुई भूस्खलन की घटना पर वहां के विधायक किशोर उपाध्याय ने देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने इस घटना पर दुख जताया. किशोर उपाध्याय ने इस घटना के पीछे कई वजहों को उजागर किया. साथ ही उन्होंने इस विषय पर मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की.

चंबा लैंडस्लाइड पर किशोर उपाध्याय ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

टिहरी भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय ने चंबा में हुई भूस्खलन की घटना पर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने चंबा की घटना ही नहीं प्रदेश में बारिश से हुई बाकी तबाई के बारे में भी पत्रकारों से चर्चा की. टिहरी विधानसभा सीट के चंबा में बीते दिनों हुए भूस्खलन से हुई जनहानि और नुकसान के बारे में जानकारी दी. किशोर उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने इस घटना के तमाम महत्वपूर्ण पहलुओं को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की.

आपदा में अनाथ हुए बच्चों के लिए योजना बना रही सरकार

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि उत्तराखंड में जल्द ही धामी की सरकार एक नई योजना लाने जा रही है. इस योजना के तहत सरकार आपदा में अनाथ हुए बच्चों को गोद लेने जा रही है. इससे बच्चों का बेहतर भविष्य बन सकेगा. किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश सरकार को आपदा के दौरान किए प्रयासों का धन्यवाद दिया.

चंबा में क्या हुआ था

21 अगस्त को टिहरी के चंबा में पार्किंग के ऊपर लैंडस्लाइड हुआ था. पहाड़ के मलबे में 6 वाहन दब गए थे. स्विफ्ट कार में बैठे तीन लोगों समेत पांच लोग मलबे में दब गए थे. जब तक रेस्क्यू चलाया जाता, पांचों की मौत हो गई थी. मृतकों में 6 महीने का बच्चा भी शामिल था.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *