डेंगू को लेकर हरिद्वार के सरकारी अस्पतालों का स्वास्थ्य सचिव ने किया निरीक्षण, मरीजों से जाना हालचाल

खबर उत्तराखंड

हरिद्वार : देवभूमि उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हरिद्वार में भी डेंगू के मामले 165 तक पहुंच गए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य सचिव आर राजेश ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा किया. इसी बीच उन्होंने मरीजों से मुलाकात करके उनका हाल-चाल जाना.

डेंगू के लिए किए जा रहे मैनेजमेंट का किया मुआयना

स्वास्थ्य सचिव आर राजेश ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार के जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया है. साथ ही सरकार द्वारा जिला अस्पताल में डेंगू के लिए किए जा रहे मैनेजमेंट का भी मुआयना किया. इसी बीच उन्होंने मरीजों से पूछा कि अस्पताल में उनको खाना पौष्टिक और समय पर मिलता है या नहीं. उन्होंने बताया कि मरीज जब अस्पताल में एडमिट हुए थे. तब उनके प्लेटलेट्स काफी कम थी. जिसमें अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ की मेहनत से सुधार देखने को मिला है.

उत्तराखंड में 1005 डेंगू के मरीज आए सामने

प्रदेश में अभी तक लगभग 1005 डेंगू के मरीज सामने आए हैं. इसमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि मरने वालों में कुछ मरीज ऐसे भी हैं, जो अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे. डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें इस संबंध में जरूरी निर्देश दिए हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *