गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए ऑनलाइन बुक करें टिकट, जानें तरीका, कैसे करें बुकिंग…

ज्ञान की खबर देश की खबर

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को भारत के संविधान को अपनाने के प्रतीक रूप में मनाया जाता है. इस दिन विजय चौक पर खास परेड का आयोजन होता है. गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10 बजे विजय चौक से शुरू होगी और 5 किलोमीटर की दूरी तक, नेशनल स्टेडियम पर परेड का अंतिम पड़ाव होगा. अगर आप भी परेड देखना चाहते हैं तो टिकट बुक करवा सकते हैं.

कर्तव्यपथ पर चलने वाली परेड भारत की समृद्ध संस्कृति और इतिहास को प्रदर्शित करती है. पूरे देश से लोग यहां परेड देखने आते हैं, जिसमें सांस्कृतिक प्रदर्शन, सैन्य प्रदर्शन और बहुत कुछ शामिल होता है. भारतीय नागरिक आरक्षित या अनारक्षित सीट ले सकते हैं. जिनकी कीमत 20 रुपये और 100 रुपये है. हालांकि, टिकटों की बुकिंग आज यानी 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी. टिकट 25 जनवरी तक उपलब्ध रहेंगे लेकिन हर दिन टिकट सीमित संख्या में ही उपलब्ध होंगे.

आइये जानते हैं, गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकट बुकिंग का तरीका…

  • रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक वेब पोर्टल aamantran.mod.gov.in पर जाएं.
  • लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं.
  • व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि भरें. मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी से वेरिफाई करें.
  • विकल्पों में से एक कार्यक्रम चुनें जिसमें एफडीआर गणतंत्र दिवस परेड, गणतंत्र दिवस परेड, बीटिंग द रिट्रीट शामिल हैं.
  • सत्यापन उद्देश्य के लिए, सहभागी जानकारी प्रदान करें और एक मूल फोटो आईडी अपलोड करें.
  • ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया पूरी करके टिकट डाउनलोड करें.

गणतंत्र दिवस परेड के लिए ऑफलाइन कहां से मिलेंगे टिकट?

ऑफलाइन टिकट आपको भारत सरकार पर्यटक कार्यालय और डीटीडीसी काउंटर व आईडीटीसी ट्रैवल काउंटर पर उपलब्ध होंगे. विभागीय बिक्री काउंटर रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक टिकट बेचेंगे, जबकि संसद भवन का रिसेप्शन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट बेचेगा. भारत सरकार का पर्यटक कार्यालय रविवार को बंद रहेगा जबकि संसद भवन वीकेंड और छुट्टियों पर बंद रहेगा.

ऑफलाइन टिकट खरीदने के लिए क्या जरूरी?

  • गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों के लिए अधिकृत ऑफलाइन आउटलेट याटिकट काउंटर पर जाएं.
  • पहचान प्रमाण दें और नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि सहित व्यक्तिगत विवरण के साथ एक फॉर्म भरें.
  • विकल्पों में से एक कार्यक्रम चुनें जिसमें एफडीआर गणतंत्र दिवस परेड, गणतंत्र दिवस परेड, बीटिंग द रिट्रीट शामिल हैं.
  • सत्यापन उद्देश्यों के लिए मूल फोटो आईडी की एक फोटो कॉपी दें.
  • भुगतान प्रक्रिया पूरी करके टिकट ले लें.

यहां देखें घर बैठे परेड

दर्शक अपने घरों में आराम से भी परेड देख सकते हैं. इसके लिए दूरदर्शन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल या प्रेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीबीआई) वेबसाइट पर ऑनलाइन स्ट्रीम होगी. वहीं, दूरदर्शन टेलीविजन पर भी परेड का सीधा प्रसारण करेगा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *