चुनाव प्रचार के लिए चंबा पहुंचे सीएम धामी, जनसभा को किया संबोधित

खबर उत्तराखंड

टिहरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टिहरी जिले के चंबा में चुनाव प्रचार किया. चंबा पहुंचे सीएम धामी सबसे पहले अमर शहीद सुमन एवं वीर गब्बर सिंह स्मारक पहुंचे. यहां उन्होंने अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद सीएम धामी ने टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

चंबा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के के हाथों को मजबूत बनाने के लिए राज्य की पांचो सीटों पर भारी मतों से पार्टी प्रत्याशी को विजय बनाएं. उन्होंने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व दुनिया में भारतवासियों का मान सम्मान और गौरव बढ़ा है. भारत दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बना है. सीएम धामी ने कहा टिहरी झील को बेहतर पर्यटन स्थल बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. झील क्षेत्र में रिंग रोड, देहरादून से टिहरी तक आवागमन के लिए सुरंग निर्माण का कार्य की कार्रवाई पर कार्य किया जा रहा है.

सीएम धामी ने कहा प्रदेश सरकार ने समान नागरिक संहिता, सख्त नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण रोकने को कानून, महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30% आरक्षण दिया है. सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है, जिसके लिए आप सभी से समर्थन मांगने हम आपके बीच आये हैं. सीएम धामी ने कहा भाजपा बड़े अंतर से प्रदेश में पांचो सीट जीतेगी. उन्होंने कहा मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. जिसके कारण उत्तराखंड की जनता पीएम मोदी को एक तरफा समर्थन करेगी.

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *