यूपी: REEL बनाने के चक्कर में गई जान, खंभे से उल्टा लटककर दिखा रहा था स्टंट, सिर के बल गिरते ही तोड़ दिया दम

राज्यों से खबर

बांदा: यूपी के बांदा जिले में इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई. वह खंभे से उल्टा लटककर एक्सरसाइज कर रहा था. पास खड़ा दोस्त उसका वीडियो बना रहा था. तभी युवक अचानक से सिर के बल जमीन पर गिर गया. सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर मौत हो गई.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालांकि, परिजन पोस्टमार्टम कराने से मना कर रहे हैं. SHO ने बताया कि युवक को रील बनाने का शौक था, उसी दौरान खंभा गिरने से नीचे दबकर उसकी मौत हुई है. परिजनों को समझाया जा रहा है.

दरअसल, पूरा मामला मटौंध थाना क्षेत्र के खैराडा गांव का है, जहां के रहने वाले वरदानी के 21 वर्षीय बेटे शिवम को रील बनाने का शौक था. वह आज सुबह गांव के एक सरकारी स्कूल में जिम करने गया था. शिवम यहां स्कूल की छत पर बने झंडे फहराने वाले पोल से हाथों में ईंट लिए हुए उल्टा लटककर व्यायाम कर रहा था और दोस्तों से रील बनवा रहा था.

उसी दौरान झटके में तेजी से झूलने से पोल टूट गया, जिससे शिवम सिर के बल नीचे जमीन पर गिर गया. पोल के साथ ईंट आदि भी उसके ऊपर गिर पड़ी. उसके नीचे दबने से शिवम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बारे में दोस्तों ने परिजनों को सूचना दी. जैसे ही घरवालों को इसकी जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए. रो- रो कर उनका बुरा हाल है.

पिता वरदानी ने बताया कि शिवम दो भाइयों में छोटा था. एक बहन है. वरदानी बाहर शहर में मजदूरी करते हैं, जबकि मृतक पानी के पाउच की सप्लाई रिक्शे के माध्यम से करता था. उसकी कमाई से घर परिवार का खर्च चलता था. घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शिवम को रील बनाने का शौक था. अक्सर उल्टे तरीके से वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करता रहता था. घटना से कुछ देर पहले भी उसने पोल से लटकने का वीडियो डाला था.

मामले में SHO मटौंध राममोहन राय ने ‘आजतक’ को बताया कि एक युवक की पोल से गिरने से मौत हुई है. उसके शव को सील करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते. घटना को लेकर वो दुखी हैं. फिलहाल, उन्हें समझाया जा रहा है. मौके पर दोस्तों और ग्रामीणों से बातचीत हुई है और जानकारी जुटाई जा रही है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *