38वें नेशनल गेम्स से पहले बदलेगी वेन्यू वाले शहरों की सूरत, चाक चौबंद होंगी व्यवस्थाएं, सीएस ने दिये निर्देश

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस दिशा में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए इस महत्वपूर्ण आयोजन को अवसर के साथ चुनौती के रूप में भी लेने के लिए कहा है. राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए तैयारियां चल रही हैं. इस दौरान मुख्यसचिव राधा रतूड़ी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक ली. बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राष्ट्रीय खेलों को लेकर विभिन्न वित्तीय एवं सैद्धांतिक स्वीकृतियां प्रदान की. इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को राष्ट्रीय खेल जैसे बड़े आयोजन को एक स्वर्णिम अवसर के साथ चुनौती के रूप में भी लेने के लिए कहा. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को तेजी से अंतिम रूप देने के निर्देश दिए. इस दौरान प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने और राज्य की उभरती हुई युवा खेल प्रतिभाओं को इससे लाभान्वित करने के लिए भी कहा गया है.

राष्ट्रीय खेलों के आयोजन जिन शहरों में हो रहे हैं उनसे जुड़े नगर निगमों को भी शहरों के सौंदर्यीकरण के लिए कहा गया है. इसके अलावा खेल स्थलों की एप्रोच रोड की मरम्मत करने और विभिन्न सेवाओं को बेहतर करने के निर्देश भी दिए गए हैं. खेल के इस आयोजन को बेहतर बनाने के लिए बिजली आपूर्ति को बेहतर रखने पेयजल की व्यवस्था करने और बस सेवाओं की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लोक निर्माण विभाग से सड़कों के सौंदर्यीकरण और आयोजन स्थलों के स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट के संदर्भ में समन्वय बनाने के निर्देश दिए.

इस दौरान केंद्रीय एजेंसियों जिसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और उत्तरी रेलवे जोन के साथ निशुल्क हेल्प डेस्क सुविधा के लिए जगह देने खिलाड़ियों और अतिथियों को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट और स्टेशन पर विशेष स्थान देने के साथ पास सुविधा के लिए संबंध में बनाने के निर्देश भी दिए गए. इस दौरान आयोजन के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था करने एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं करने के अलावा ट्रैफिक प्लान तैयार करने के लिए भी कहा गया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *