रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रियुगीनारायण मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। इसी के साथ ही सीएम धामी ने समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि के लिए कामना भी की।
प्राप्त सूचना के मुताबिक आज यानी शनिवार को सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग में स्थित त्रियुगीनारायण मंदिर में देवाधिदेव महादेव, माता पार्वती और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की। वहीं, धामी ने समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व मंगल के लिए कामना की। सीएम ने कहा कि यह स्थल आध्यात्मिक शांति के साथ ही असीम ऊर्जा का केंद्र भी है।
बता दें कि सीएम धामी ने लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र श्री त्रियुगीनारायण मंदिर, रुद्रप्रयाग पहुंचने पर भाजपा के सम्मानित पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत हेतु सहृदय से आभार व्यक्त किया है।