त्योहारी सीजन में मालामाल हुआ परिवहन विभाग, अक्टूबर में ₹67 करोड़ कमाया, नवंबर में लक्ष्य के करीब

खबर उत्तराखंड

देहरादूनः अक्टूबर-नवंबर माह के त्योहारी सीजन में वाहन बिकने से परिवहन विभाग मालामाल हुआ है. परिवहन विभाग ने अक्टूबर महीने के अपने लक्ष्य से करीब 19 करोड़ अधिक राजस्व प्राप्त किया है. जबकि नवंबर माह में परिवहन विभाग उम्मीद जता रहा है कि अपने लक्ष्य को पार कर देगा. देहरादून में अक्टूबर महीने में 9300 से अधिक गाड़ियां बिकने पर परिवहन विभाग के पास 67 करोड़ का राजस्व आया. जबकि नवंबर माह की 1 तारीख से 20 नवंबर तक साढ़े 6 हजार गाड़ियां परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड हो चुकी हैं. अक्टूबर और नवंबर में परिवहन विभाग में हुई रजिस्टर्ड गाड़ियों से परिवहन विभाग के साल भर के लक्ष्य को पूरा करने की उम्मीद जताई जा रही है.

त्योहारी सीजन से पहले सितंबर महीने में सुस्त पड़े ऑटोमोबाइल बाजार ने रफ्तार अक्टूबर महीने में शुरू हुए नवरात्रि के बाद से पकड़ ली थी. सामान्य महीनों में देहरादून में तीन से पांच हजार गाड़ियां बिकती हैं. लेकिन त्योहारी सीजन गाड़ियां खूब बिकीं. इससे सिर्फ वाहन विक्रेताओं की ही चांदी नहीं हुई बल्कि परिवहन विभाग भी मालामाल हो गया.

परिवहन विभाग के अनुसार, प्रत्येक महीने देहरादून में अधिकतम 3 से 5 हजार वाहनों की बिक्री होती है. लेकिन इस बार यह बिक्री दोगुने के पार पहुंच गई है. कंपनियों के लोकलुभावन ऑफर के चलते लोग बड़ी संख्या में वाहन खरीदे गए थे. ऑटोमोबाइल कारोबारी का कहना है कि नवरात्र में कारों की डिलीवरी भी पिछले साल की तुलना में अधिक हुई है. सितंबर से ही कारों की बुकिंग लोगों ने शुरू कर दी थी. जिससे नवरात्रि, धनतेरस और दीपावली के दौरान अच्छी बिक्री हुई है. साथ ही पिछले साल के मुकाबले इस बार टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों की बिक्री में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि अक्टूबर महीने में त्योहारी सीजन आ गया था. जिसमें परिवहन विभाग द्वारा अक्टूबर महीने में 9300 से अधिक गाड़ियां रजिस्टर्ड की गई हैं. गाड़ियों के रजिस्टर्ड से परिवहन विभाग के पास 67 करोड़ रुपए राजस्व आया है, जोकि परिवहन विभाग के लक्ष्य 48 करोड़ से 19 करोड़ अधिक है. साथ ही नवंबर माह में दिवाली का त्योहार था. दिवाली के बाद भी वाहन बिके हैं. नवंबर माह में अब तक साढ़े 6 हजार वाहनों को रजिस्टर्ड किया जा चुका है. उम्मीद है कि परिवहन विभाग नवंबर माह का 51 करोड़ का लक्ष्य पार करेगा.

बताया है कि परिवहन विभाग का साल भर का लक्ष्य पूरे प्रदेश भर में 1300 से 1400 करोड़ है. देहरादून संभाग के अंतर्गत जिला देहरादून, टिहरी, हरिद्वार और उत्तरकाशी का लक्ष्य करीब 825 करोड़ का लक्ष्य है. परिवहन विभाग अपने लक्ष्य के 99 प्रतिशत तक पहुंच गए है. नवंबर में उम्मीद है कि परिवहन विभाग साल भर का लक्ष्य भी पूरा कर देगा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *