देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को बचाने के लिए सरकार प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उत्तराखंड के मूल स्वरूप से खिलवाड़ करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द सरकार सुझाव के आधार पर सशक्त भू कानून लाएगी।
सीएम ने कहा कि सरकार ने उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों को बचाने के लिए लैंड जिहाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पांच हजार एकड़ भूमि अतिक्रमण से मुक्त करवाई है। कड़ा धर्मांतरण कानून लागू किया है।
बाहर से जमीन खरीदने वालों की जांच की जा रही है, नियमों के विपरीत जमीन खरीदने वालों की जमीन सरकारी संपत्ति में निहित किया जा रहा है। उत्तराखंड लोक विरासत के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।
कहा कि यह उत्तराखंड की कला और संस्कृति को बचाने का प्रयास है। नए कलाकारों को मंच मिल रहा है।साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को मंच मिल रहा है। पीएम मोदी ने राज्य स्थापना दिवस पर नौ नवंबर को पांच अपील की थी, इसमें उन्होंने अपनी बोली-भाषा बचाने की भी अपील की थी।
कहा कि हमारी सरकार भी उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने के लिए निरंतर का काम कर रही है। स्थानीय लोक भाषाओं में ग्रंथ प्रकाशन और फिल्मों के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है।
गर्व की बात है कि हाल में ही पहली जौनसारी फिल्म रिलीज हुई है। मौके पर चारधाम अस्पताल के निदेशक एवं कार्यक्रम आयोजक डॉ. केपी जोशी, पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, स्कूल के निदेशक विपिन बलूनी, उद्योग विभाग केपूर्व निदेशक सुधीर नौटियाल आदि मौजूद रहे।