उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश चीफ जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र को राज्यपाल ने दिलाई शपथ, देहरादून राजभवन में हुई ओथ सेरेमनी 

खबर उत्तराखंड

देहरादून: नरेंद्र जी को बीते दिनों उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्ति किया गया है. आज राजधानी देहरादून के राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.

राज्यपाल (सेनि) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बृहस्पतिवार के दिन नवनियुक्त न्यायाधीश जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र को शपथ दिलाई. राजभवन में कार्यक्रम 12:27 पर शुरू हुआ. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राष्ट्रपति द्वारा न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेंद्र को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने से संबंधित अधिपत्र पढ़ा. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रथम महिला गुरमीत कौर, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, डीजीपी दीपम सेठ, नैनीताल हाईकोर्ट की रजिस्ट्रार जनरल कहकशा खान, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, विधि परामर्शी अमित कुमार सिरोही सहित वरिष्ठ न्यायमूर्तिगण, वरिष्ठ अधिकारीगण व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.

इससे पहले हाई कोर्ट की रजिस्टार जर्नल कहकशा खान ने नोटिफिकेशन जारी करके शपथ ग्रहण कार्यक्रम की जानकारी दी थी. कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और न्यायिक अधिकारी के साथ-साथ सरकारी अधिकारी और वरिष्ठ वकील भी मौजूद रहे.

बता दें मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने की थी. 25 सितंबर 2024 के दिन राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया. वह इससे पहले 2015 में कर्नाटक के न्यायाधीश भी रह चुके हैं. इसके बाद साल 2023 में वह आंध्र प्रदेश के न्यायाधीश बने. मुख्य न्यायाधीश नरेंद्र आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय में सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश थे. न्यायाधीश बनने से पहले या यह कहें पदोन्नति से पहले वह कर्नाटक में उच्च न्यायालय में वकालत कर चुके हैं.

बता दें कि इसी साल 10 अक्टूबर को उत्तराखंड की मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रितु बाहरी सेवानिवृत हुई. इसके बाद वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज तिवारी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का दायित्व संभाल रहे थे. इसके बाद अब गुहानाथन नरेंद्र को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बनाया गया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *