हरिद्वार: चैंपियन VS उमेश कुमार विवाद प्रकरण में अब किसान नेता नेता राकेश टिकैत की एंट्री हो गई है. दोनों नेताओं के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए आज राकेश टिकैत हरिद्वार पहुंचे. जिसके बाद राकेश टिकैत हरिद्वार डाम कोठी पहुंचे. जहां राकेश टिकैत ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की धर्मपत्नी रानी देवयानी से बातचीत की. इस दौरान समाज के कई लोग भी मौजूद रहे.
बातचीत करते हुए किसान राकेश टिकैत ने कहा कि उमेश कुमार और चैंपियन विवाद प्रकरण में जिस तरह से सामाजिक राजनीति हो रही है यह बिल्कुल गलत है. उन्होंने बताया आज हमारे द्वारा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी से मुलाकात की गई. उन्होंने कहा हमारा प्रयास है कि गुर्जर समाज और ब्राह्मण समाज का समझौता हो. यह लड़ाई खत्म होनी चाहिए. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा यह लड़ाई दो राजनीतिक हस्तियों की व्यक्तिगत लड़ाई है ना कि यह सामाजिक लड़ाई है, इसीलिए इस लड़ाई के चक्कर में समाजों में आपसी टकराव नहीं होना चाहिए. यही कारण है कि इस विवाद को सुलझाने के लिए उनकी ओर से कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में आज वे हरिद्वार पहुंचे.रानी देवयानी से मुलाकात इसी कड़ी में की गई है.
बता दें इससे पहले राकेश टिकैत के खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप ऑफिस जाने की खबर थी. जिसे देखते हुए पुलिस के कान खड़े हो गये थे. आनन फानन में पुलिस ने उमेश कुमार के कैंप ऑफिस के रास्तों पर पहरा लगा दिया. सभी जगहों की बैरिकेडिंग की गई. इसके बाद खबर मिली कि राकेश टिकैत हरिद्वार पहुंच गये हैं.
बता दें कि, रविवार 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ फायरिंग की. इसके बाद उमेश कुमार के स्टाफ के साथ मारपीट भी की. फायरिंग के बाद चैंपियन वहां से फरार हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही उमेश कुमार भी अपने कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद देर शाम चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उन्हें जेल भेजा गया.