सदन में बोले सीएम धामी- हम जनता को झूठे सपने दिखाते तो ट्रिपल इंजन की सरकार नहीं होती

खबर उत्तराखंड

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में कहा कि हम जनता को झूठे सपने दिखाते तो राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार केंद्र में तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार नहीं होती। उन्होंने विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष के आरोपों का तीखे अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को घेरने वाले कांग्रेस नेताओं पर भी तंज किया। उन्होंने कहा कि अपने समय में खनन पट्टे बांटने वाले कुछ ज्यादा ही परेशान नजर आते हैं।

मुख्यमंत्री ने गैरसैंण की उपेक्षा को लेकर लगाए गए आरोपों पर भी विपक्ष को जवाब देने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने गैरसैंण के विकास के लिए जो किया है, सबकी कल्पना से परे है। हमने राजनीतिक मुद्दे के रूप में इसका इस्तेमाल नहीं किया। वह गैरसैंण में सत्र कराने की घोषणा कर चुके थे। अध्यक्ष के अनुरोध पर देहरादून में सत्र कराया गया। कहा कि वह बिना सत्र के तीन बार गैरसैंण गए। वहां सारकोट गांव को मुख्यमंत्री आदर्श गांव के रूप में विकसित करने का संकल्प किया है। आने वाले समय में सारकोट अन्य गांवों के लिए प्रेरणा बनेगा।

सीएम ने बजट में किए गए वित्तीय प्रावधानों, नई योजनाओं का विस्तार ब्योरा दिया। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में अवस्थापना विकास के लिए पहली बार 14 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। उन्होंने जमरानी, सौंग और लखवाड़ परियोजना की स्वीकृति के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार जनता जो वादे करती है, उसे धरातल पर उतारने का गंभीर प्रयास करती है। जब हम चुनाव में जनता के बीच जाते हैं, तो उन्हें अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जरूर दिखाते हैं। यदि जनता को झूठे सपने दिखाते और वास्तविक कार्य नहीं करते तो राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार नहीं होती। उन्होंने कहा कि हम उनमें से नहीं जो कैमरे के सामने कहते थे जो करना है कर लो, मैं आंखें बंद कर लूंगा। मुख्यमंत्री ने नकल विरोधी कानून, यूसीसी, धर्मांतरण, दंगा विरोधी कानून के बारे में बताया।

कुंभ स्नान कर आए फिर सवाल खड़े करने लगे
सीएम ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उसने कोविड के दौर में भी राजनीति के माध्यम से जनता को भ्रमित करने का काम किया। वे खुद चोरी-छुपे वैक्सीन लगवा रहे थे और लोगों को रोक रहे थे। वे कुंभ में स्नान भी कर गए और फिर नाना प्रकार के सवाल भी खड़े कर दिए।

हम सब एक हैं क्यों प्रेम भाई
सीएम ने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि सभी उत्तराखंडवासी हैं। संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि हम सब एक हैं.. ठीक है न प्रेम भाई।

हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की
नियम-58 में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाए जाने पर सीएम ने विपक्ष पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की जननी उसके स्वनामधन्य नेता बार-बार आरोप लगा रहे हैं। कुछ लोग ज्यादा ही परेशान रहते हैं, जिन्होंने अपने जमाने में शराब और खनन के पट्टे बांटे थे। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार निर्णायक कार्रवाई की। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि कोई दस्तावेज होगा तो कार्रवाई होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *