धामी ने लिया महासू देवता का आशीर्वाद, कहा- हनोल मंदिर को पांचवे धाम के रूप में विकसित करेगी सरकार,120 करोड़ की लागत से हनोल का मास्टर प्लान भी तैयार

खबर उत्तराखंड

विकासनगर: विधानसभा सत्र खत्म होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हनोल स्थित महासू महाराज के मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे. जहां उन्होंने महासू देवता की पूजा अर्चना की. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि हनोल के महासू देवता मंदिर को उत्तराखंड सरकार पांचवें धाम के रूप में विकसित करने जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने 120 करोड़ की लागत से हनोल का मास्टर प्लान भी तैयार किया है. मास्टर प्लान में जो भी जरूरत होगी, उसे सरकार पूरा करेगी. इससे पहले सीएम धामी ने त्यूणी में ‘मुख्य सेवक संवाद-आपके द्वार’ कार्यक्रम में शिरकत की.

सीएम धामी ने कही ये बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चकराता विधानसभा के त्यूणी दौरे पर हैं. जहां उन्होंने त्यूणी में आयोजित कार्यक्रम ‘मुख्य सेवक संवाद-आपके द्वार’ में हिस्सा लिया. अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा कि जौनसार को विश्व पटल पर स्थान दिलाने के लिए कई काम किए जा रहे हैं. महासू मंदिर का मास्टर प्लान के तहत विकास किया जा रहा है, ताकि, यहां तीर्थाटन और पर्यटन बढ़े.

इसके अलावा सीएम धामी ने कहा कि, ‘मैंने तय किया था कि प्रधानमंत्री मोदी के मुखबा आने से पहले मैं महासू महाराज के दर्शन करूंगा.‘ इसलिए आज वो त्यूणी और हनोल आए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य वासियों ने समय-समय पर भू कानून के लिए अपनी भावनाएं प्रकट की. अनेक मंचों पर यह मांग उठती रही कि उत्तराखंड के संसाधन खुर्द-बुर्द हो रहे हैं. बाहरी लोग यहां की डेमोग्राफी से छेड़छाड़ कर रहे हैं. जिसे देखते हुए भू कानून पारित किया गया है.

हनोल मंदिर के मास्टर प्लान पर जिस तरह की आवश्यकता होगी, उसे विस्तार दिया जाएगा. मैं महासू महाराज का अनन्य भक्त हूं. उनकी कृपा से आने वाले समय में यहां पर होटल, टैक्सी और स्थानीय उत्पादों को पंख लगने वाले हैं. – पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा है. उत्तराखंड में लैंड जिहाद, लव जिहाद, नकल विरोधी जैसे सख्त कानून बनाए हैं. इसके अलावा विधानसभा सत्र में सशक्त भू कानून को भी लागू किया है. उन्होंने कहा कि वो महासू महाराज से आशीर्वाद लेना चाहते थे, लेकिन बस महाराज के बुलावे का इंतजार था.

वहीं, सीएम धामी ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के उत्पाद को देखकर उनकी सराहना की भी. सीएम धामी ने कहा कि महिलाओं के हाथों से निर्मित इन उत्पाद की मांग प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश-विदेश में भी है. वहीं, त्यूणी के बाद सीएम धामी महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर महासू महाराज से पूरे प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना की. सीएम धामी रात्रि विश्राम हनोल में ही करेंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *