कानपुर में मिला दुर्लभ प्रजाति का सफेद गिद्ध, कभी हिमालय का दुर्गम इलाका था इसका ठिकाना

राज्यों से खबर

कानपुर: देश में गिद्ध विलुप्त श्रेणी में आ गए हैं. सरकार इनके संरक्षण के लिए कई योजनाएं भी चला रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अच्छी खबर आई है. यहां के ईदगाह कब्रिस्तान में एक सफेद हिमालयन गिद्ध मिला है, जिसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस गिद्ध के पंख लगभग पांच-पांच फीट के हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गिद्ध की उम्र सैकड़ों है. यहां गिद्ध का जोड़ा कई दिन से डेरा डाले था. बताया जा रहा है कि गिद्ध की पहचान करने के बाद ईदगाह में रहने वाले सफीक नाम के युवक ने अन्य 5 लोगों के साथ मिलकर बड़ी चादर तानकर उसे पकड़ा है. सफेद गिद्ध को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस मामले की जानकारी कर्नलगंज पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिद्ध को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने गिद्ध को वन विभाग के हवाले कर दिया.

कानपुर जू के डायरेक्टर बोले- ये सौभाग्य की बात है

कानपुर में सफेद गिद्ध मिलने को लेकर कानपुर जू के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अनुराग सिंह का कहना है कि गिद्ध विलुप्त श्रेणी में आ गए हैं. ऐसे में इस सफेद गिद्ध का कानपुर में पाया जाना सौभाग्य की बात है. ये हिमालयन ग्रिफोंन वल्चर है. उन्होंने बताया कि यह गिद्ध हिमालय पर्वत में 13000 फीट ऊपर बर्फ की चोटियों पर पाए जाते थे, जो अब देखने को नहीं मिलते हैं. उन्होंने कहा कि कानपुर में गिद्ध का जोड़ा देखे जाने की खबर मिली है. अगर ऐसा है तो यह अच्छी बात होगी. हमारे चिड़ियाघर के लिए सौभाग्य की बात होगी, क्योंकि अगर इसका जोड़ा मिल जाता है तो इसकी हम ब्रीडिंग करा पाएंगे.

मादा गिद्ध की तलाश में जुटा वन विभाग

हिमालय में जो सफेद गिद्ध विलुप्त हो गए हैं, उसका कानपुर में पाया जाना वन विभाग के लिए अचरज है. आखिर यह गिद्ध यहां आया कैसे. वन विभाग जोड़े की तलाश में जुट गया है. माना जा रहा है अगर नर गिद्ध यहां है तो मादा गिद्ध भी शहर के आसपास ही होगा. उसे ढूंढ़ने की कोशिश की जाएगी.

गिद्ध को पकड़ने वाले युवक शफीक का कहना है कि गिद्ध का जोड़ा कई दिन से कब्रिस्तान के आसपास आ रहा था. आज हम लोगों ने एक गिद्ध को पकड़ा है. इसके बड़े-बड़े पंजे हैं. मादा गिद्ध उड़ गई है.

Source : “आज तक”  
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *