देहरादून: राजधानी देहरादून की पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में आज प्रदेश के 1425 युवा आरक्षी पुलिस, पीएसी, आईआरबी और फायरमैन के पद पर पुलिस की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं. देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डीजीपी अशोक कुमार और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सहित पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
1425 आरक्षियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 55 नवनियुक्त आरक्षियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये. इसके साथ ही सभी 13 जिलों में पुलिस के बड़े अधिकारियों ने आरक्षियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि यह पुलिस विभाग के लिए ऐतिहासिक दिन है. 7 साल बाद आज पुलिस महकमे में नियुक्तियां हुई हैं. आगे भी अन्य पदों पर भर्तियां होंगी, जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है.
जल्द भरे जाएंगे पुलिस विभाग के 4000 हजार पद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि लंबे समय से पुलिस महकमे में पुलिस कर्मियों की कमी थी. इसको लेकर कई बार पुलिस विभाग और गृह विभाग की तरफ से भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की बात सामने आई थी. जिसके चलते अब प्रदेश में 1425 पुलिस आरक्षी पुलिस में भर्ती हो गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पुलिस महकमे में अभी भी 4000 पद खाली हैं. ये पद जल्द ही भरे जाएंगे. इसके साथ ही इस साल 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का भी लक्ष्य रखा गया है जो कि तमाम विभागों में शुरू भी किया जा चुका है. इसके साथ ही जगह-जगह रोजगार मेले भी लगाए जाएंगे. प्राइवेट और सरकारी विभागों में भी युवाओं को नौकरियों में अवसर मिलेंगे.